क्रिकेटर Shubman Gill ने खोली एक्ट्रेस Urvashi Rautela और Rishabh Pant के रिश्ते की पोल, देखें Video
ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उर्वशी ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गई थीं। इस बीच शुभमन गिल ने दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के रिश्ते को
लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। बीतों दिनों उर्वशी टी20 एशिया कप के दौरान
दुबई और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को चीयर करती नजर आई
थीं। जिसकी वजह से उर्वशी और ऋषभ के बीच का ये अजीबों-गरीब रिश्ता फिर से
सुर्खियों में आ गया था। वहीं अब इन दोनों के रिश्तों को लेकर यंग क्रिकेटर शुभमन
गिल ने बड़ा खुलासा
किया है।
दरअसल, हाल ही में शुभमन गिल एक चैट शो दिल दियां गल्लां में पहुंचे थे। जहां
क्रिकेटर ने कई सारी बातों पर खुलकर बात की। इस दौरान शो की होस्ट सोनम बाजवा ने
शुभमन गिल से सवाल पूछा कि ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला के नाम से काफी छेड़ा जाता है,
क्या टीम के साथी खिलाड़ी भी ऐसा ही करते हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए शुभमन ने दो टूक जवाब देते हुए कहते हैं कि,’वो (उर्वशी रौतेला) खुद को छिड़वाती हैं। अक्सर कुछ ना कुछ करते वो खुद को
छिड़वा रही हैं। उनका ऋषभ पंत से कोई लेना देना नहीं है और वो अपने आप ही कुछ ना
कुछ करके कह रही हैं कि मुझे छेड़ो।‘ इसके सोनम आगे उनसे पूछती
है कि क्या पंत इससे डिस्ट्रैक्ट होते हैं।
ऐसे में शुभमन गिल ने पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा को बताया कि नहीं ऋषभ पंत को
इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि उन्हें पड़ता है कि कुछ नहीं है। शुभमन
गिल का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है शुभमन की वीडियो पर सोशल मीडिया
यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है और शुभमन गिल की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Shubhman Gill on Urvashi Rautela🤣 #RishabhPant #shubhmangill pic.twitter.com/7WVGneU5Vb
— Nii🪴☄️ (@11justmythought) November 19, 2022
बता दें कि इसी शो में क्रिकेटर शुभमन गिल से उनके और एक्ट्रेस सारा अली खान के
रिलेशनशिप को लेकर भी सवाल किया गया था। जिस पर क्रिकेटर ने कहा था कि शायद हा या
शायद नहीं। ऐसे में शुभमन ने अपने और सारा के रिश्तों को लेकर खुलकर जवाब तो नहीं
दिया लेकिन उन्होंने इससे इंकार भी नहीं किया है।