जब भारतीय रेल के AC से हवा की जगह बहने लगा झरना, वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर चौंक गए हैं। दरअसल ट्रेन के ‘AC’ से हवा की बजाए पानी झरने की तरह निकला है।
06:30 AM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर चौंक गए हैं। दरअसल ट्रेन के ‘AC’ से हवा की बजाए पानी झरने की तरह निकला है। यह बेंगलुरु से पटना जाने वाली ट्रेन का मामला है।
Advertisement
ट्रेन संगमित्रा सुपर फास्ट बेंगलुरु से पटना जा रही थी तभी उसके ए-1 कोच में AC की हवा की जगह पानी बहने लग गया। एसी में से पानी बहने का वीडियो ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करके भारतीय रेलवे की पोल खोल दी।
इस वीडियो ने कर दिया सबको हैरान
ट्विटर पर इस वीडियो को @RaiSuyagya नाम के यूजर ने 29 जून को शेयर किया था। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, संगमित्रा सुपर फास्ट ए-1 का हाल, यात्री परेशान।
इसके अलावा इस वीडियो को एक पत्रकार ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, यह ट्रेन में पानी आने का सबसे बेहतरीन वीडियो है।
इस वीडियो पर लोगों ने ऐस दी अपनी प्रतिक्रिया
Advertisement