Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जलजमाव पीड़ितों ने सुशील मोदी के आवास का घेराव किया

दानापुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सगुना मोड़ के पास सुबह आठ बजे आधे घंटे के लिए बेली रोड को अवरुद्ध कर दिया था ।

12:51 PM Oct 13, 2019 IST | Desk Team

दानापुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सगुना मोड़ के पास सुबह आठ बजे आधे घंटे के लिए बेली रोड को अवरुद्ध कर दिया था ।

पटना शहर में जलजमाव से पीड़ित लोगों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्रनगर स्थित आवास का रविवार को घेराव किया। गौरतलब है कि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक लगातार हुई भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के बाद 30 सितंबर को सुशील और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को एसडीआरएफ की टीम ने उनके राजेंद्रनगर स्थित आवास से सुरक्षित निकाला था।
Advertisement
पटना के विभिन्न इलाकों के जलमग्न होने के इतने दिन बाद जलजमाव से राहत नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने सुशील के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी की तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक (मध्य) विनय तिवारी ने बताया कि ‘लगभग 50-60 संख्या में लोगों ने सुशील के घर वाले इलाके में मार्च निकाला और वापस लौट गए।’’ कुछ देर बाद राजेंद्रनगर इलाके के लोग पटना नगर निगम कार्यालय पहुंचे और वहां किसी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन किया।
जलजमाव के विरोध में पटना शहर के सगुना मोड़ के पास बेली रोड को भी आज सुबह लोगों ने जाम कर दिया और जगह जगह पुराने टायर जलाए। दानापुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सगुना मोड़ के पास सुबह आठ बजे आधे घंटे के लिए बेली रोड को अवरुद्ध कर दिया था ।
Advertisement
Next Article