एसवाईएल का पानी, केवल इनेलो ही दिला सकती हैं
NULL
कनीना : हरियाणा प्रदेश में एसवाईएल का पानी, बेरोजगार युवाओं को रोजगार केवल इनेलो ही दिला सकती तथा बुढ़ापा पेंशन तीन हजार व अमन-चेन इनेलो ही ला सकती है। उक्त विचार इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं रोड़ी से विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने स्थानीय कस्बा कनीना में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री चौटाला ने कहा कि आज देश तथा प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन एसवाईएल के पानी को प्रदेश में लाने के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही है क्योंकि बीजेपी को प्रदेश के किसान से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है, जिसका जीता-जागता उदाहरण है कि बीजेपी ने देश के किसान व गरीब लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को बैंक से निकलवाकर अंबानी जैसे उद्योगपतियों के उद्योगों में लगवा दिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनावों में जनता से तीन वायदे किए थे, जिसमें सबसे पहला वायदा था कि हमारी सरकार बनी तो एक्स सर्विस मैन को कहा था कि वन रैंक वन पेंशन लागू की जाएगी। किसानों के लिए स्वामी नाथन रिर्पोट लागू कराई जाएगी, देश का कालाधन जो विदेशों में जमा है उसको लाकर देश के गरीब लोगों के खाते में जन धन योजना के तहत डज्ञला जाएगा। कनीना पहुंचने पर कनीना मण्डी के लाजपत सेठ द्वारा अभय चौटाला को पगड़ी पहनाकर उनका भव स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक रणवीर मंदोला, जिला अध्यक्ष राव सत्यवीर नौताना, महिला विंग की जिला सुदेश ढिल्लो, जसवीर ढिल्लो, सत्यवीर बडेसरा, युवा इनेलो नेता अनिल यादव, संजीव तंवर, रमेश पालड़ी, राजकुमार यादव, निर्मला तंवर, कमला देवी, नीतू यादव, ठाकुर रत्तन सिंह तंवर, बिल्लू चेयरमैन, बिजेन्द्र यादव, छोटेलाल गहली, राजकुमार गागड़वास, वेदप्रकाश नम्बरदार, सरजीत ठेकेदार, कर्मबीर यादव, कवर सिंह उन्हाणी, सतपाल उन्हाणी, धर्मेन्द्र रोहिला, कर्ण सिंह यादव, नरेश शेखावत, संजीव तंवर व शिबू खेड़ी आदि उपस्थित थे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
– जसवंत सिंह