Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पानी-पानी हुआ शहर

NULL

02:10 PM Sep 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: रूकरूक कर हो रही बरसात से शहरवासियों को उमस से भारी राहत तो मिलह लेकिन यह बरसात धीरे धीरे शहरवासियों के लिए आफत की बारिश बन गई। जगह जगह जलभराव हो गया और नगर निगम के सभी दावे बरसात में धुल गए। बरसात तो आफत बन ही गई थी साथ साथ कई कई घंटे हुए बिजली के कटों से लोगों का जीना दुभर हो गया। बिजली न होने से पेयजल समस्या खड़ी गई। क्योंकि कई स्थानों पर पेयजल के लिए उपलब्ध कराए गए टयूबवैल बिना बिजली के चले ही नहीं।

मालूम हो कि फरीदाबाद में देर रात पहुंचे मानसून के चलते बीती रात ठंडी हवाओं के साथ बरसात ने दस्तक दी और सुबह होते ही आसमान में काले बदल नजर आये, और रूक रूक के बरसात होने लगी, जिससे दिन में छाये अंधेरे के कारण वाहनों को लाईट जलाकर चलाना पड़ा तो वहीं मैट्रो भी अपनी लाईटें जलाकर चलती हुई दिखाई दी। ये ही नहीं बारिश की बौछारों ने शहरवासियों को उमस से राहत दिला दी। दिनभर उमस से परेशान लोग शाम को हुई बारिश के बाद चैन की सांस लेते नजर आए। सड़कों पर चल रहे दोपहिया वाहन चालक कहीं छिपने की बजाय बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए। बारिश के चलते तापमान में भी 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। करीब 10 मिनट झमाझम बारिश हुई।

इस दौरान जलभराव भी हुआ जिसके चलते शहर में जगह जगह जाम की स्थिति बन गई। लगातार हो रही बरसात से कई स्थानों पर बरसाती पानी दुकानों एवं मकानों में भर गया है। सड़कें पूरी तरह टूट गई हैं । बरसात ने जहां लोगों का काम धंधा चौपट कर दिया है, वहीँ आम आदमी का सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। तेज बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया और नेशनल हाइवे के अलावा अंदर शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। इस मौसम यह बरसात बहुत दिनों के बाद हुई है कहीं कहीं ओले पडऩे की सूचना भी मिली।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article