For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले वॉटसन ने की भविष्यवाणी, यह टीम बनेगी चैंपियन !

भारत और पाकिस्तान की बीच जब भी मैच होता है उसपर पुरे दुनिया की नज़र होती है और हो भी क्यों ना, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखते है। अब इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपनी भविष्यवाणी की है और बताया है की एशिया कप का चैंपियन कौन होगा।

04:14 PM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

भारत और पाकिस्तान की बीच जब भी मैच होता है उसपर पुरे दुनिया की नज़र होती है और हो भी क्यों ना, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखते है। अब इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपनी भविष्यवाणी की है और बताया है की एशिया कप का चैंपियन कौन होगा।

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले वॉटसन ने की भविष्यवाणी  यह टीम बनेगी चैंपियन
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की बीच एशिया कप का मुकाबला है। एशिया कप 27 अगस्त से  शुरू हो रहा है लेकिन बात हर जगह 28 अगस्त को होने वाले महामुकाबले की हो रही है। भारत और पाकिस्तान की बीच जब भी मैच होता है उसपर पुरे दुनिया की नज़र होती है और हो भी क्यों ना, दोनों देश केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए दिखते है। अब इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपनी भविष्यवाणी की है और बताया है की एशिया कप का चैंपियन कौन होगा।
Advertisement
दुबई में होने वाले मुकाबले से पहले शेन वॉटसन ने एक शो में बातचीत के दौरान बताया की एशिया कप का चैंपियन कौन बनेगा। वॉटसन ने कहा भारतीय टीम काफी मजूबत है उसके पास ऐसे खिलाड़ी जो किसी में परिस्तिथि में खुद को ढाल सकते है। उनकी बैटिंग लाइनअप काफी आक्रामक है उन्हें रोकना मुश्किल होगा। वॉटसन का यह भी मन्ना है की भारत इस बार भी एशिया कप जीतने में सफल होगा। वॉटसन ने यह भी कहा की पहला मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, इसे देखने में काफी मज़ा आने वाले है क्यूंकि पाकिस्तान को पूरा विश्वास है की वो भारत को पहले मैच में हरा देंगे। पहला मैच जो भी जीतेगा वो एशिया कप जीतने में सफल रहेगा।
Advertisement
आपको बता दें की भारत अभी तक एशिया कप को 7 बार जीत चूका है और पिछले दोनों एशिया कप 2018 और 2016  भारत ने ही जीता है। इस बार भी एशिया कप जीत कर हैट्रिक पूरा करना चाहेगी भारतीय टीम। हालंकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है, क्यूंकि बाकी टीमें भी कड़ी टक्कर देंगी। भारत का पहला मुकाबला रविवार को दुबई के मैदान में पाकिस्तान के साथ होना है और यह दोनों टीमें जब पिछली बार इस मैदान पर 2021 टी20 वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई तब पाकिस्तान ने भारत को एक तरफ़ा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। भारत उस हार का बदला रविवार को पाकिस्तान को हराकर लेना चाहेगा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×