देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
करीबन के एक साल पूर्व मतलब 1 जनवरी 2023 में एक बिटकॉइन का मूल्य ₹16,487 था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब कीमतों में ज़बरदस्त उछाल आया है। जिसके बाद अब एक बिटकॉइन का मूल्य ₹59,289 के आस - पास हो गया है। लगभग एक साल के अंदर ही बिटकॉइन के मूल्य में करीबन साढ़े तीन गुना बढ़ गया है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद निवेशकों ने एक बड़ी राहत की सांस ली।
क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन भुगतान का एक माध्यम है। . इसका प्रयोग गुड्स और सर्विसेज का पेमेंट करने के लिए किया जाता है। क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क बेस्ड डिजिटल करेंसी है। इसे कंपनी या इंडिविजुअल कोई भी टोकन के रूप में जारी कर सकता है। इस करेंसी को कोई एक देश नियंत्रित नहीं कर सकता।
यह पूरी तरह ऑनलाइन ऑपरेट होता है। जिसके चलते इसमें उतार चढ़ाव होता रहता है। विश्व की प्रथम क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के तौर पर रिलीज किया गया था। इसे बनाने वाली ग्रुप को सातोशी नाकामोतो के नाम से जाना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी का बाज़ार उतार-चढ़ाव से भरा होता है, जितनी तेजी से इसकी कीमत बढ़ सकती है, उतनी ही तेजी से गिर भी सकती है ।