WAVES 2025: एस. जयशंकर बोले – ‘विकसित भारत 2047’ में संस्कृति, नवाचार और तकनीक निभाएंगे अहम भूमिका
नवाचार और तकनीक से भारत की नई दिशा
मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 के दूसरे दिन भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘विकसित भारत 2047’ के निर्माण में संस्कृति, नवाचार और तकनीक की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यवस्था को अधिक समावेशी बनाना आवश्यक है, जिसमें विविध परंपराओं, विरासत, विचारों और रचनात्मकता को स्थान मिले। जयशंकर ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के नैतिक उपयोग, युवा प्रतिभाओं की तैयारी और वैश्विक कार्यस्थल के निर्माण की दिशा में जरूरी बदलावों पर भी बल दिया। WAVES 2025 भारत का पहला ऐसा समिट है जो पूरी मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को तकनीक के साथ जोड़ता है। चार दिवसीय यह आयोजन 1 मई से 4 मई तक चलेगा।
वैश्विक बदलाव में संस्कृति और बहुलता की भूमिका
जयशंकर ने कहा कि “परिवर्तन की प्रक्रिया में सांस्कृतिक पहलू अहम होता है। दुनिया विविधताओं से भरी हुई है लेकिन अतीत में उपनिवेशवाद और शक्तिशाली देशों के वर्चस्व ने बहुलता को दबाया है।” उन्होंने जोर दिया कि अब समय है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत और विचारों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करें।
विकसित भारत के लिए तकनीक और नवाचार की ज़रूरत
जयशंकर ने तकनीक को ‘विकसित भारत 2047’ की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि नवाचार के माध्यम से भारत तेज़ी से प्रगति कर सकता है। उन्होंने AI के जिम्मेदार उपयोग और इसकी नैतिकता को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई।
युवाओं के लिए स्किल डिफ्यूजन और वैश्विक कार्यबल की तैयारी
“आज जानकारी की भरमार है, लेकिन चुनौती ध्यान खींचने की है,” जयशंकर ने कहा। उन्होंने युवाओं को इस नई दुनिया के लिए तैयार करने, स्किल्स डिफ्यूजन, और मानसिकता में बदलाव की बात कही। उन्होंने smoother mobility को भी रचनात्मकता से जोड़ा।
WAVES 2025: भारत एक अरब से अधिक कहानीकारों की भूमि है: PM मोदी
WAVES 2025: भारत का नया मीडिया प्लेटफॉर्म
WAVES 2025 समिट में 10,000 से ज्यादा प्रतिनिधि, 1,000 कंटेंट क्रिएटर्स, 300 कंपनियाँ और 350 स्टार्टअप्स हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन फिल्म, ओटीटी, गेमिंग, XR, AI, ब्रॉडकास्टिंग और कॉमिक्स जैसे सेक्टरों को एक मंच पर लाकर मीडिया की नई दिशा तय कर रहा है।