Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WCL 2025: AB de Villiers की पारी देख RCB Fans को याद आए पुराने दिन

09:00 AM Jul 25, 2025 IST | Anjali Maikhuri
WCL 2025

WCL 2025 : South Africa के दिग्गज क्रिकेटर AB de Villiers ने एक बार फिर अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट प्रेमी चौंक गए। WCL 2025  के आठवें मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों में जोरदार शतक जड़ दिया। यह मुकाबला लीसेस्टर में खेला गया था, जहाँ AB de Villiers ने South Africa चैंपियंस के लिए ओपनिंग करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी।
मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए थे। यह स्कोर चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन AB de Villiers की आंधी के सामने कुछ भी टिक नहीं सका। उन्होंने हाशिम अमला के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। South Africa चैंपियंस ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।

WCL 2025: AB de Villiers की ताबड़तोड़ वापसी

AB de Villiers ने इस मैच में कुल 116 रन बनाए, वो भी सिर्फ 51 गेंदों में। उनकी पारी में 15 चौके और 7 बड़े छक्के शामिल थे। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिससे एक बार फिर उनके IPL के RCB वाले दिनों की याद ताजा हो गई। 41 साल की उम्र में भी डीविलियर्स ने दिखा दिया कि उनमें अब भी वो पुराना दम है।
करीब चार साल बाद मैदान पर लौटे AB de Villiers ने इस टूर्नामेंट के ज़रिए फिर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कदम रखा है। इससे पहले वे साल 2021 में IPL में RCB के लिए खेले थे। इतने लंबे ब्रेक के बाद भी उन्होंने दिखा दिया कि क्लास कभी पुराना नहीं होता।

WCL 2025: गेंदबाज़ों का भी रहा कमाल का प्रदर्शन

इससे पहले इंग्लैंड चैंपियंस की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन बनाए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर फिल मस्टर्ड ने बनाए, जिन्होंने 33 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वायने पार्नेल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। जहाँ डीविलियर्स ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की, वहीं दूसरी ओर हाशिम अमला ने संयमित अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 29 रन बनाए। उन्होंने अपनी 25 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए और डीविलियर्स का शानदार साथ निभाया। दोनों के बीच 153 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जो टीम के लिए एक आसान जीत का रास्ता बना गई।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर AB de Villiers की इस पारी की जमकर तारीफ हुई। फैंस ने कहा कि यह पारी देखकर लगा ही नहीं कि उन्होंने इतने समय से क्रिकेट नहीं खेला। उनकी टाइमिंग, शॉट सिलेक्शन और मैदान में मौजूदगी सब कुछ शानदार था।
AB de Villiers की यह पारी सिर्फ एक जीत भर नहीं थी, यह उनके क्रिकेट करियर की फिर से शुरुआत का संकेत भी है। 41 साल की उम्र में भी उन्होंने बता दिया कि अगर जुनून हो, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। इस प्रदर्शन से यह भी साबित हो गया कि वो अभी भी टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जा सकते हैं।
क्रिकेट फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि AB de Villiers इस टूर्नामेंट में आगे भी ऐसे ही खेलते रहें और हमें एक बार फिर उनका क्लासिक अंदाज़ देखने को मिलता रहे।

 

Also Read: England Series से बाहर Rishabh Pant, Ishan Kishan को मिलेगी Team में Entry

Advertisement
Advertisement
Next Article