For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'हम एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं', संसद में Waqf Bil पास होने पर PM Modi का बयान

Waqf Bill पास, PM Modi ने संसद में कहा- नए युग की शुरुआत

04:51 AM Apr 04, 2025 IST | Neha Singh

Waqf Bill पास, PM Modi ने संसद में कहा- नए युग की शुरुआत

 हम एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं   संसद में waqf bil पास होने पर pm modi का बयान

वक्फ संशोधन बिल को राज्यसभा में 13 घंटे की बहस के बाद पास कर दिया गया। पीएम मोदी ने इसे सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े मुसलमानों को फायदा होगा और हम एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

वक्फ संशोधन बिल को शुक्रवार तड़के राज्सभा से पास कर दिया गया है। 13 घंटे की मैराथन बहस के बाद इसे 128 वोटों के साथ पास किया गया, जबकि 95 सांसदों ने इसके विरोध में वोट डाले। इस बिल को लेकर दोनों सदनों में धुआंधार बहस हुई। पहले लोकसभा में इसे 10 घंटे की बहस के बाद पास किया गया और 3 अप्रैल को राज्सभा में चर्चा क बाद इसे पारित कर दिया गया। आपको बता दें देर रात 2 बजकर 35 मिनट पर राज्यसभा मे इसे पास कर दिया गया। वहीं दोनों सदनों से पास होने के बाद इस बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

पिछड़े मुसलमानों को फायदा होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लिखा, “वक्फ संशोधन विधेयक और मुस्लिम वक्फ (उन्मूलन) विधेयक का संसद से पारित होना सामाजिक और आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और सभी के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे विशेष रूप से उन लोगों को लाभ होगा जो अब तक पीछे रह गए थे और जिनकी न तो ठीक से सुनवाई हुई और न ही उन्हें अवसर मिले।” उन्होंने कहा, “मैं उन सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने संसद और समितियों की बैठकों में भाग लिया और अपने सुझाव दिए। मैं उन देशवासियों का भी आभारी हूं जिन्होंने समितियों को सुझाव भेजे। इससे पता चलता है कि मिलजुल कर बात करना कितना महत्वपूर्ण है।”

‘हम एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कई वर्षों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी, जिसका खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा समुदाय को नुकसान उठाना पड़ता था। अब जो कानून पारित हुए हैं, वे इस व्यवस्था को और पारदर्शी बनाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हम अब एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, जहां व्यवस्था और अधिक आधुनिक और न्यायपूर्ण होगी। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को सम्मान और समानता मिले। इसी रास्ते पर चलते हुए हम एक मजबूत, समावेशी और दयालु भारत का निर्माण करेंगे।”

कानून बनने से एक कदम दूर बिल

लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पास होने के बाद अब बिल के कानून बनने में एक कदम की दूरी बची है। अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होते ही यह बिल कानून बन जाएगा और इसके सभी नियम वक्फ बोर्ड पर लागू होंगे।

Waqf Amendment Bill को संसद की मंजूरी, Rajya Sabha में 11 घंटे की चर्चा के बाद पारित

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×