Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा...Dipika Kakar की हालत देख ननद सबा की आंखों में आया पानी

दीपिका की तबीयत बिगड़ने पर भावुक हुईं सबा

12:18 PM May 17, 2025 IST | Yashika Jandwani

दीपिका की तबीयत बिगड़ने पर भावुक हुईं सबा

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता है। दीपिका की ननद सबा इब्राहिम ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी से अधिक दीपिका की सेहत को लेकर चिंतित हैं। परिवार और फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने व्लॉग के ज़रिए जानकारी दी कि दीपिका के लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। यह खबर सामने आते ही उनके फैंस और करीबियों को बड़ा झटका लगा। हर कोई दीपिका की सलामती की दुआ कर रहा है। इसी बीच दीपिका की ननद और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबा इब्राहिम ने भी इस स्थिति पर अपनी भावनाएं शेयर की हैं।

सबा ने शेयर किया वीडियो

सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका की तबीयत को लेकर बात की। सबा, जो इस समय गर्भवती हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं, ने कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी से ज़्यादा अपनी भाभी दीपिका की सेहत को लेकर चिंतित हैं। सबा ने वीडियो में कहा, “मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि ये सब हो रहा है। मेरी डिलीवरी अगले हफ्ते होनी है, लेकिन मेरा पूरा ध्यान भाभी की तबीयत पर है। मैं लगातार अल्लाह से दुआ कर रही हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं, हमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा।”

Advertisement

“मुझे बहुत दुख है”

सबा ने आगे बताया कि शुरुआत में उन्हें सिर्फ यह जानकारी मिली थी कि दीपिका को पेट में दर्द हो रहा है। लेकिन जब डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी, तो उन्हें बड़ा झटका लगा। उन्होंने कहा, “हम सोच रहे थे कि मामूली पेट दर्द में तो अल्ट्रासाउंड ही होता है, फिर सीटी स्कैन क्यों सजेस्ट किया गया? जब अम्मी ने आकर बताया, तो मैं खाना खा रही थी और मुझे सुनकर बहुत गिल्ट महसूस हुआ। ऐसा लग रहा था कि मैंने भाभी की तकलीफ को नज़रअंदाज कर दिया।”

एक दूसरे को डेट कर रहें Vihaan Samat और Radhika Madan, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी?

खालिद ने भी जताई चिंता

सबा के पति खालिद ने भी व्लॉग में बताया कि जब सबा को दीपिका के ट्यूमर के बारे में पता चला, तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि दीपिका बेहद मजबूत महिला हैं और उन्होंने कभी अपने चेहरे पर तकलीफ नहीं आने दी। वे हमेशा मुस्कराती रहीं और अपने बेटे रूहान के साथ समय बिताती रहीं।

दीपिका को करानी होगी सर्जरी

सबा ने यह भी बताया कि ट्यूमर से राहत पाने के लिए दीपिका को सर्जरी करानी होगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है, लेकिन सभी को उम्मीद है कि दीपिका जल्द ठीक होकर पहले जैसी जिंदगी में लौटेंगी। दीपिका की हालत जानने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article