Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हमारे पास धन-बल नहीं, जन-बल है और हम सबसे आगे हैं : धीरेन्द्र कुमार मुन्ना

बूथ कमिटियों का सम्मेलन शुरू हो चुका है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शिरकत करेंगे। बिहार में गरीबों के मात्र एक सर्वमान्य नेता हैं।

04:25 PM Nov 23, 2018 IST | Desk Team

बूथ कमिटियों का सम्मेलन शुरू हो चुका है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शिरकत करेंगे। बिहार में गरीबों के मात्र एक सर्वमान्य नेता हैं।

पटना : हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के 13 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं फिर भी अकेले दम पर बिहार मे चुनाव नही लड़ सकते। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को चाणक्य कहने वाले चाटुकारों चश्मे उतार कर देखें। धोखेबाज कहने के बजाय चाणक्य कह रहे हैं।

ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं का नारा बोलते हर बच्चा-बच्चा अगली लाईन बोल देता है। मोदी के गोदी में बैठकर यह साबित कर दिया की जदयू, बीजेपी की बी टीम है। कहां गया विशेष राज्य का दर्जा, नीतीश जी अहंकार और अंधकार दोनो में हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी दोनो देश के सबसे बडे राजनैतिक ठग हैं। बिहार में जात-पात बढ़ाने के जनक के रूप में इतिहास के काले पन्ने मे जाने जायेगें। जनता से धोखा देने मे ईनका नाम लिमका बुक में दर्ज होगा।

बिहार के आगामी चुनाव में बिना मांझी के किसी भी दल की नाव जगह नही लगेगा। हमारी पार्टी बिहार के सभी सिटों पर चुनाव की तैयारी पूरा कर ली है। प्रखंड स्तर पर बूथ कमिटियों का सम्मेलन शुरू हो चुका है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शिरकत करेंगे। बिहार में गरीबों के मात्र एक सर्वमान्य नेता हैं। हमारे पास धन-बल नही पर जन-बल में सबसे आगे हैं। महागठबंधन में देश के दलितों एवं गरीबों के सबसे विश्वसनीय नेता है मांझी जी।

Advertisement
Advertisement
Next Article