For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘हम एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते’- टीम के ख़राब पर बोले जसप्रीत बुमराह

सिराज की तारीफ करते हुए बुमराह ने बताया सही मानसिकता का महत्व

04:10 AM Dec 16, 2024 IST | Nishant Poonia

सिराज की तारीफ करते हुए बुमराह ने बताया सही मानसिकता का महत्व

‘हम एक दूसरे पर उंगली नहीं उठाते’  टीम के ख़राब पर बोले जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर खुद को साबित किया है। गाबा में तीसरे टेस्ट की पहली पारी तक बुमराह के नाम 18 विकेट हो चुके हैं, जबकि बाकी भारतीय तेज गेंदबाजों ने मिलकर 19 विकेट लिए हैं। यह दिखाता है कि बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। हालांकि, बुमराह ने अपनी व्यक्तिगत सफलता के बजाय टीम के सामूहिक प्रयास को प्राथमिकता दी है।

टीम के प्रति बुमराह का सकारात्मक रवैया

तीसरे टेस्ट के बाद बुमराह ने अपनी गेंदबाजी यूनिट की वकालत करते हुए कहा, “हम एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाते। हमारी गेंदबाजी यूनिट बदलाव के दौर से गुजर रही है, और मैं अपने अनुभव से उन्हें मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। यह एक सफर है, और हम सब इसमें एक साथ हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को अपने खेल को सुधारने की जरूरत है। “हमारे पास 11 खिलाड़ी हैं और मैं इसे ऐसा नहीं देखता कि मुझे सब कुछ करना है। यह एक प्रक्रिया है, और हर किसी को इसमें अपना योगदान देना होगा,” बुमराह ने जोड़ा।

सिराज का किया समर्थन

इस सीरीज में मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह के बाद सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, उनका प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है। बुमराह ने सिराज का समर्थन करते हुए कहा, “सिराज ने इस मैच में चोट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। उनका लड़ाकू जज्बा टीम के लिए प्रेरणा है। मैंने उनसे कहा है कि वह सही मानसिक स्थिति में हैं और उनका रवैया शानदार है।”

नई गेंदबाजी यूनिट के मार्गदर्शक बने बुमराह

बुमराह इस नई गेंदबाजी यूनिट के लिए एक गाइड की भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुभव और सकारात्मक दृष्टिकोण से युवा गेंदबाज प्रेरणा ले रहे हैं। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और बुमराह का नेतृत्व इस सफर को और मजबूत बना रहा है।

बुमराह का यह टीम-सेंट्रिक नजरिया भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की ओर इशारा करता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×