Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘हम जानते हैं हमें क्या करना है’, गौतम गंभीर के साथ रिश्तों पर रोहित शर्मा की सफाई

रोहित शर्मा ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, गंभीर के साथ रिश्ते पर बोले

12:34 PM Jan 18, 2025 IST | Nishant Poonia

रोहित शर्मा ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, गंभीर के साथ रिश्ते पर बोले

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में कई विवादों का सामना करना पड़ा है। खराब फॉर्म के कारण उनके प्रदर्शन पर सवाल उठे, वहीं कप्तानी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम की कुछ बातें लीक हो गई थीं, जिससे टीम का माहौल चर्चा में आ गया। इसके अलावा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित और गौतम गंभीर के रिश्ते में तनाव है। इन अफवाहों के बीच अब रोहित ने खुद इन मुद्दों पर चुप्पी तोड़ी है।

गंभीर के साथ रिश्तों पर रोहित का बयान

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से गौतम गंभीर के साथ उनके रिश्ते और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से जुड़े विवादों के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “हम दोनों को बहुत अच्छे से पता है कि हमें क्या करना है। मैं यहां बैठकर पर्दे के पीछे की बातें नहीं बताने वाला। हर मैच में जो रणनीति बनती है, वो साफ रहती है।”

Advertisement

रोहित ने आगे कहा, “गौतम गंभीर मैदान पर फैसले लेने वाले इंसान हैं, और वह कप्तान की रणनीतियों पर पूरा भरोसा करते हैं। जो भी चर्चाएं होती हैं, वो मैदान के बाहर होती हैं। मैदान या ड्रेसिंग रूम में जो भी होता है, वह मेरी जिम्मेदारी होती है। यह आपसी भरोसे का सवाल है, और यही सही तरीका है।”

कप्तानी को लेकर उठे सवाल

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर बैठे थे। इस फैसले पर भी सवाल उठाए गए कि क्या यह उनका खुद का फैसला था या किसी और का निर्देश। हालांकि, रोहित ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट के बीच पूरी पारदर्शिता रहती है।

रोहित और गंभीर के बीच दरार की सच्चाई

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ, वह काफी हद तक अफवाहों पर आधारित नजर आता है। क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच मतभेद होना आम बात है, लेकिन इससे उनके पेशेवर रिश्तों पर असर नहीं पड़ता। रोहित के बयान से भी साफ है कि वह और गंभीर मिलकर टीम की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं और मैदान के बाहर की चीजें उनकी प्राथमिकता नहीं हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि रोहित शर्मा आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में अपने प्रदर्शन और कप्तानी से इन सभी विवादों को कैसे शांत करते हैं।

Advertisement
Next Article