'हम गाय काटेंगे, मोदी-योगी कुछ नहीं कर पाएंगे', टी राजा को आया धमकी भरा कॉल
हैदराबाद पुलिस ने टी राजा की सुरक्षा बढ़ाने की दी सलाह
भाजपा विधायक टी राजा को बकरीद से पहले धमकी भरे कॉल मिले हैं, जिसमें अज्ञात शख्स ने मोदी और योगी को चुनौती दी है। टी राजा ने कहा कि वो धमकियों से नहीं डरेंगे और गोहत्या का विरोध करेंगे। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और सरकार पर गायों की अवैध बलि को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
अपनी हिंदूवादी छवि के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिजेपी विधायक टी राजा एक बार फिर चर्चा में हैं। टी राजा को पहले कई बार धमकी मिल चुकी है। अब बकरीद से पहले एक बार फिर टी राजा को धमकी भरा कॉल आया है। इस बार अज्ञात शख्स ने पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ को भी चुनौती दे डाली है। टी राजा ने दावा किया कि उन्हें बकरीद से पहले कई अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उनका कहना है कि कॉल करने वाले लोग कह रहे है ‘हम इस बार भी गाय काटेंगे और मोदी-योगी कुछ नहीं कर पाएंगे। आने वाले समय में हम तुम्हें भी काटेंगे।’ हालांकि टी राजा इन धमकियों का जवाब देते हुए कहा है कि ऐसे धमकी देने वाले गैंग से वो डरने वाले नहीं है और वो चुप नहीं बैठेंगे।
ईद मनाओ लेकिन..
टी राजा ने इन धमकियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “बकरीद 7 जून को है, हमें त्योहार से कोई दिक्कत नहीं है। हर धर्म को त्योहार मनाने का अधिकार है। लेकिन अगर कोई गाय, उसके बछड़े और नंदी को काटने की साजिश रचता है, तो हम इसका विरोध करेंगे।” उन्होंने कहा कि धमकी देने वालों का गिरोह हर बार सक्रिय हो जाता है, लेकिन वे चुप नहीं बैठेंगे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप टी राजा सिंह ने कहा कि उन्होंने धमकी की शिकायत पुलिस से की है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार गायों और अन्य मवेशियों के अवैध परिवहन और बलि को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी चेक पोस्टों पर फर्जी पशु चिकित्सा प्रमाण पत्र (डुप्लीकेट प्रमाण पत्र) बनाए जा रहे हैं, ताकि मवेशियों की अवैध आवाजाही को वैध दिखाया जा सके। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ बताया और कहा कि सरकार इस पूरे कृत्य का मौन समर्थन कर रही है।
‘गाय की रक्षा करना हमारा कर्तव्य’
टी राजा सिंह ने दोहराया कि बकरीद मनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह हमेशा गोहत्या का विरोध करेंगे। उनका कहना है कि गाय हमारे लिए मां के समान है और इसकी रक्षा करना हर हिंदू का कर्तव्य है। भाजपा विधायक ने साफ कहा है कि अगर सरकार समय रहते इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है, तो इसके गंभीर धार्मिक और सामाजिक परिणाम हो सकते हैं।
हैदराबाद पुलिस ने दी सुरक्षा बढ़ाने की सलाह
बार-बार मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए हैदराबाद पुलिस ने भाजपा विधायक ठाकुर राजा सिंह को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करने और अपने साथ 1 4 सुरक्षाकर्मी रखने का निर्देश दिया है। पुलिस का कहना है कि राजा सिंह बिना किसी सुरक्षा के संवेदनशील इलाकों में घूम रहे हैं, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा है।