Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘टीम इंडिया के हित में लेंगे फैसला’, रोहित और विराट के टेस्ट करियर पर गंभीर का बड़ा बयान

रोहित और विराट के टेस्ट करियर पर गंभीर की बड़ी टिप्पणी

09:02 AM Jan 05, 2025 IST | Nishant Poonia

रोहित और विराट के टेस्ट करियर पर गंभीर की बड़ी टिप्पणी

भारत का टेस्ट सफर हुआ खत्म

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। यह जीत ऑस्ट्रेलिया को लगभग एक दशक बाद मिली। सीरीज 3-1 से गंवाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं। दोनों सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

गौतम गंभीर का बयान

पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद इन सवालों पर अपनी राय दी। गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भी टेस्ट क्रिकेट में सफल होने की भूख रखते हैं और टीम के हित में अपने भविष्य का फैसला खुद लेंगे।

Advertisement

गंभीर ने पोस्ट-मैच मीडिया से बातचीत में कहा, “ये दोनों मानसिक रूप से बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए जो सही होगा, वही फैसला लेंगे। ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाए रखना मेरा फर्ज है, और इसके लिए मुझे ईमानदारी और निष्पक्षता दिखानी होगी। रोहित ने ओपनिंग में जिम्मेदारी दिखाई है।”

हालांकि, गंभीर ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में ईमानदारी और कमिटमेंट दिखाता है, तो उसे घरेलू क्रिकेट खेलने का भी मन बनाना चाहिए। उन्होंने यह बयान उन सीनियर खिलाड़ियों के लिए दिया जो रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनते।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से चूकी भारत

भारत के लिए यह पहला मौका है जब वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं पहुंच सका। 2021 और 2023 में फाइनल तक पहुंचने के बाद, इस बार टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जनवरी 5 को सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में 6 विकेट से हार के साथ भारत का सफर खत्म हो गया।

इस हार के साथ भारत का 2023-25 WTC चक्र भी खत्म हुआ। इस दौरान भारत ने 19 टेस्ट खेले, जिसमें 9 जीते, 8 हारे और 2 ड्रॉ रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीतकर अपने दस साल के सूखे को खत्म किया और WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

गंभीर का बयान अब आने वाले समय में टीम इंडिया में होने वाले बदलावों और सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

Advertisement
Next Article