+

अखिलेश को हम निकालेंगे AC कमरे से बाहर, 2024 में साथ लड़ेंगे चुनाव : राजभर

सुभासपा (सुहेलदेव भारीतय समाज पार्टी ) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक फिर बयान दिया है।
अखिलेश को हम निकालेंगे AC कमरे से बाहर, 2024 में साथ लड़ेंगे चुनाव : राजभर
उत्तर प्रदेश में सुभासपा (सुहेलदेव भारीतय समाज पार्टी ) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर एक फिर बयान दिया है। राजभर ने कहा है कि, हमारा गठबंधन जारी रहेगा, हम अखिलेश यादव को ऐसी कमरे से बाहर निकालकर रहेंगे। बता दें कि, राजभर ने इससे पहले मंगलवार को अखिलेश को जनता के बीच जाए जाने की नसीहत दी थी।
गठबंधन अभी भी खड़ा है और यह जारी रहेगा : राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, अखिलेश कैसे नहीं निकलेंगे, हम निकालेंगे। उन्होंने कहा गठबंधन अभी भी खड़ा है और यह जारी रहेगा। इसके बाद राजभर ने कहा, वर्ष 2424 में होने वाले चुनाव में हम साथ लड़ेंगे। सुभासपा प्रमुख ने कहा, मैंने अखिलेश यादव से कई बार कहा था कि, हम अपने संदेश लेकर जनता के पास जाए, और हमने इस बार 125 सीटें जीती। उन्होंने कहा, हमें फिर से जनता के पास जाना चाहिए और उनसे रोटी, कपड़ा, और मकान के बारे में बातचीत करनी चाहिए।
 
बसपा और कांग्रेस पर भी बोले राजभर
सुभासपा प्रमुख ने कहा, बसपा प्रमुख मायावती और दिल्ली के कांग्रेस नेता अपने ऐसी वाले कमरों से बाहर नहीं निकले, और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा, अगर हम भी अपने कमरों से बाहर नहीं निकले तो हमें भी इसका नुकसान उठाना होगा। बता दें कि, राज्य की विधानसभा में सुभासपा के छह विधायक है। और पार्टी पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में अन्‍य पिछड़ा वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है।  


facebook twitter instagram