For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हम कोशिश करेंगे चौपाल के 200वें कार्यक्रम में पीएम मोदी सम्मिलित होकर हमारा हौसला बढ़ाएंगें : किरण चोपड़ा

06:30 AM Jul 15, 2025 IST | Kiran Chopra
हम कोशिश करेंगे चौपाल के 200वें कार्यक्रम में पीएम मोदी सम्मिलित होकर हमारा हौसला बढ़ाएंगें   किरण चोपड़ा

चौपाल एक सामजिक आंदोलन है जिसने हजारों बहनों को सूदखोरों के चंगुल से बाहर निकाला है। इस सामाजिक संस्था ने मेहनतकश परिवारों को थोड़ा सहारा देकर खड़ा करने का काम किया है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को 153वें चौपाल कार्यक्रम के आयोजन पर ये बातें कहीं। सेवा भारती दिल्ली व स्वदेशी जागरण फाउंडेशन द्वारा दादा देवता मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में 101 महिलाओं को 25-25 हजार की लघु धनराशि के चेक वितरित किय गये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि चौपाल के कार्यक्रम में भोलानाथ विज, मदनदास देवी व केदारनाथ साहनी का जिक्र करना बहुत जरुरी है क्योंकि उनके ही प्रयासों से 2010 में यह सामाजिक आंदोलन शुरु हुआ, आगे बढ़ा और अब दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवार जो काम करने का जज्बा तो रखते हैं लेकिन उनके पास लगाने के लिए पूंजी नहीं हैं, वे परिवार सूदखोरों से ऋण लेकर उनके जाल में फंस जाते थे और ब्याज के रूप में मूल से ज्यादा धनराशि का भुगतान करते देते थे लेकिन चौपाल के माध्यम से अब तक ऐसे हजारों परिवार लाभान्वित हो चुके हैं।

वहीं पंजाब केसरी की सीएमडी, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन व चौपाल की मुख्य संरक्षिका किरण चोपड़ा ने कहा कि किसी को हाथ देकर आगे बढ़ाना सबसे बड़ी पूजा होती है, हमारी चौपाल यही काम कर रही है। जो लोग चौपाल में सहयोग देते हैं, उनके ऊपर भगवान की कृपा होती है। उन्होंने कहा कि विजेन्द्र गुप्ता, तिलकराम गुप्ता, राजकुमार भाटिया व वीकेश सेठी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि चौपाल के माध्यम से हम सब मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं। चौपाल ऐसा प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा करके आगे बढ़ाने का काम कर रही है। बहुत सी महिलाओं ने चौपाल से छोटा काम शुरु करके बड़ा काम किया है। जिन महिलाओं को आज 25 हजार रूपये मिले हैं, वे इससे ऐसा काम दिखाएं ताकि अगली बार उन्हें 30 हजार रूपये मिलें।

इस अवसर पर उन्होंने चौपाल निदेशक मंडल के सदस्य रवि बंसल की तारीफ की और कहा कि जल्द चौपाल का 200वां कार्यक्रम होगा जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी मौजूद रहकर हम सबका हौसला बढ़ाएंगे। इस दौरान सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी चौपाल के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब तक 45 हजार बहनों को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया जिसकी वापसी लगभग 98 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि चौपाल जैसे कार्यक्रम दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में आयोजित होने चाहिए। विधायक तिलकराम गुप्ता ने कहा कि साहुकार ऋण के रूप में यदि 1000 रूपये देता है तो एक दिन के 1200 रूपये तक वसूलता है लेकिन भोलानाथ विज,मदनदास देवी व केदारनाथ साहनी के प्रयासों से चौपाल की पहल शुरु हुई जिसके लघु ऋण से हमारी माता-बहनों को बड़ा सहारा मिला है। साथ ही इस लघु ऋण की वापसी भी शत-प्रतिशत है। विधायक राजकुमार भाटिया ने कहा कि इस लघु ऋण के तत्व को समझना बहुत जरुरी है। एक महिला ने 20 हजार से ब्यूटी पार्लर खोला, इससे दो और महिलाओं को रोजगार दिया।

इनमें से फिर एक महिला ने चौपाल का लघु ऋण लेकर अपना काम शुरु किया और अन्य महिलाओं को काम दिया। इससे महिलाओं के सशक्तिकरण का यह सिलसिला लगातार आगे बढ़ता रहा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा चौपाल में देकर समाज कार्य में सहयोग करना चाहिए। विधायक पूनम भारद्वाज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, किसी की मदद करना बड़ी बात है। उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कि आप जो भी काम शुरु करें, उसमें आपको तरक्की मिले। चौपाल ने महिला सशक्तिकरण का बड़ी पहल शुरु की है, ये सिलसिला आगे बढ़ता जाए। रवि बसंल ने कहा कि मदनदास देवी की स्मृति में चौपाल का अगला कार्यक्रम 26 जुलाई को आयोजित होगा जिसमें 200 महिलाओं को लघु ऋण दिया जाएगा। भाजपा नेता व कार्यक्रम के आयोजक संजय शर्मा ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। सबको इसका भागीदार बनना चाहिए। पूर्व निगम पार्षद मंजु शर्मा ने धन्यवाद ज्ञान किया और चौपाल को एक जन आंदोलन बनाने की बात दोहरायी। कार्यक्रम में चौपाल निदेशक मंडल सदस्य अंकुश विज, विनोद गोयल, केशवपुरम जिलाध्यक्ष अजय खटाना, नीलम बुद्धिराजा, रेणु बंसल सहित सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×