For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाथ में हथियार, खून से लथपथ चेहरा...Salman Khan की फिल्म Battle Of Galwan का आउट हुआ First Look

09:51 AM Jul 05, 2025 IST | Yashika Jandwani
हाथ में हथियार  खून से लथपथ चेहरा   salman khan की फिल्म battle of galwan का आउट हुआ first look

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अगली फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। ‘सिकंदर’ के बाद अब सलमान ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें सलमान का दमदार और खून से सना लुक दिखाई दे रहा है। फिल्म को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करेंगे और इसमें सलमान एक सैन्य अधिकारी के रोल में दिखाई देंगे।

खून से लथपथ सलमान का चेहरा

‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) का मोशन पोस्टर काफी इम्पैक्टफुल है। इसमें सलमान का चेहरा खून से लथपथ नजर आता है और वे हाथ में हथियार लिए युद्धभूमि में डटे हुए हैं। उनकी आंखों में जो गुस्सा और जुनून है, उसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है। इस फिल्म में वे कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे, जो गलवान घाटी संघर्ष में शहीद हुए थे। सलमान के साथ फिल्म में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

battle of galwan 1

20 सैनिक हुए शहीद

फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) साल 2020 की उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जब भारत और चीन की सेनाओं के बीच 15 जून 2020 को गलवान घाटी में झड़प हुई थी। यह लड़ाई बिना गोलियों के, केवल हाथापाई, पत्थरों और लोहे की छड़ों से लड़ी गई थी। इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिनमें 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. संतोष बाबू भी शामिल थे। इस भिड़ंत में चीन के भी करीब 43 सैनिकों की मौत हुई थी।

‘सिकंदर’ हुई फ्लॉप

‘सिकंदर’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद यह सलमान की पहली फिल्म है जिसकी अनाउंसमेंट खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर की है। ‘सिकंदर’ को मिली असफलता के बाद सलमान को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से वह अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर और भी सतर्क हो गए हैं। अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) के जरिए सलमान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

अपूर्व लाखिया कर रही डायरेक्ट

दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार होगा जब सलमान और डायरेक्टर अपूर्व लाखिया साथ काम कर रहे हैं। अपूर्व लाखिया इससे पहले ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ जैसी फिल्में बना चुके हैं, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। सलमान के साथ उनकी यह जोड़ी क्या धमाका कर पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

क्या बॉक्स ऑफिस पर कर पाएगी कमाल

वहीं सलमान खान (Salman Khan) के करियर की बात करें तो साल 2017 में रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ उनकी आखिरी सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है। इसके बाद आई फिल्मों को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब सलमान के फैंस को ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) से बड़ी उम्मीदें हैं। इस फिल्म को लेकर अभी सिर्फ मोशन पोस्टर सामने आया है, लेकिन इससे ही साफ हो गया है कि सलमान इस बार पूरी तैयारी के साथ लौट रहे हैं। अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सलमान और अपूर्व लाखिया के करियर को नई उड़ान दे पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: Ali Fazal के लिए लकी साबित हुई ‘Metro In Dino’, ओपनिंग डे पर किया शानदार कलेक्शन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×