गर्मियों में खुद को रिलैक्स रखने के लिए करें ऐसा कपड़ो का चयन, पहने 'कूल ड्रेस'
सुंदर और आकर्षित दिखने का मन हर किसी का होता है, मगर गर्मी के दिनों में फैशन को कायम रखना किसी टास्क से कम नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपके किये साझा करने वाले है गर्मियों के कुछ खास फैशन टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप न केवल खूबसूरत दिखेंगे बल्कि साथ कूल फील करेंगे।
11:58 AM Apr 05, 2022 IST | Desk Team
गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। आलम यह है कि आने वाले दिनों में पारा 40 डिग्री के पार भी जा सकता है। ऐसे में लोग खुद को गर्मी के कहर से बचाने के लिए हर संभव कोशिश भी करते हैं। लेकिन फिर होता यूं हैं कि चिलमिलाती धूप से बचने और पसीना सुखाने की जद्दोजेहद में लोग फैशन को नजरअंदाज कर बैठते हैं। लेकिन गर्मियों के दिनों में आप कूल ड्रेसिंग सेंस का विशेष ध्यान रखकर भी गर्मी से बच सकते हैं साथ ही स्मार्ट भी दिख सकते हैं।
Advertisement
सुंदर और आकर्षित दिखने का मन हर किसी का होता है, मगर गर्मी के दिनों में फैशन को कायम रखना किसी टास्क से कम नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपके किये साझा करने वाले है गर्मियों के कुछ खास फैशन टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप न केवल खूबसूरत दिखेंगे बल्कि साथ कूल फील करेंगे।
चुने ऐसे कपड़े
गर्मियों के मौसम में सूती, खादी और शिफॉन के कपड़े पहनना सबसे अच्छा रहता है। इससे आपको कम गर्मी लगने के साथ-साथ आराम भी मिलता है। इसके अलावा आप घर पर है तो स्लीव लेस कपड़े भी कैरी कर सकते हैं। मगर जब भी घर से बाहर निकले तो फुल स्लीव कपड़े ही पहनें। जिससे आप धूप और लू से सुरक्षित रहेंगे।
इन कपड़ो से बना ले दूरी
गर्मियों के दिनों में सिल्क, नायलॉन, वेलवेट जैसे भारी कपड़ों को पहनना इग्नोर करें। इनसे न केवल आपको गर्मी लगती है, बल्कि आपकी बॉडी में हवा तक नहीं जा पाती जिससे शरीर में खुजली होनी शुरू हो जाती है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
रंगो का भी रहे ध्यान
गर्मी में जितना हो सके हल्के रंग के कपड़े ही पहने। क्योंकि बहुत ज्यादा चटक कपड़े पहन लेने से एक तो गर्मी ज्यादा लगती है साथ ही पसीना भी बहुत आता है। इस कारण लेमन, लाइट पिंक, पीच, केसरी और आसमानी कलर जैसे हल्के रंगों के कपड़े ही पहनें।
सिर को करें कवर
चिलमिलाती धूप में बाहर जाने पर सिर को अच्छे से कवर कर लें। क्योंकि तेज धूप में घर से बाहर रहने पर लू लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, जिस कारण सिर में दर्द और साथ ही डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। इस कारण घर से निकलने से पहले सिर को गमछे या स्कॉर्फ से कवर करना ना भूलें।
हैट और गॉगल्स का भी करें यूज
गर्मी के मौसम में हैट लगाना और गॉगल्स पहनना न केवल आपके फैशन में चार चांद लगाने का काम करता है। बल्कि ये आंखों और सिर को धूप से बचाने का एक बेहतरीन तरीका भी है।
Advertisement