For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवाली पर पहनें Palak Tiwari के ये Trending Blouse Designs

दिवाली पर पलक तिवारी के ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन से प्रेरित होकर स्टाइलिश दिखने के लिए निम्नलिखित 9 टिप्स पर ध्यान दें

07:41 AM Oct 28, 2024 IST | Khushboo Sharma

दिवाली पर पलक तिवारी के ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन से प्रेरित होकर स्टाइलिश दिखने के लिए निम्नलिखित 9 टिप्स पर ध्यान दें

दिवाली पर पहनें palak tiwari के ये trending blouse designs

कस्टम कटिंग

पलक के ब्लाउज़ अक्सर अनोखे कट्स में होते हैं। अपनी साड़ी या लहंगे के लिए कस्टम कटिंग कराएं, जैसे ऑफ-शोल्डर या क्रॉस-फ्रंट

हाथों के लिए डिजाइन

स्लीव्स में वर्क या नेट फैब्रिक का इस्तेमाल करें। फुल-स्लीव या बेल-स्लीव्स ट्रेंड में हैं

गहरे रंगों का चयन

दिवाली के मौके पर गहरे रंगों जैसे गहरा हरा, नील या लाल रंग का ब्लाउज़ चुनें, जो आपकी स्किन टोन के साथ मेल खाए

ब्रोकेड और जरदोजी वर्क

पलक के ब्लाउज़ में अक्सर ब्रोकेड और जरदोजी वर्क होता है। ऐसे कपड़े चुनें जो रिच लुक दें

फ्यूजन स्टाइल

पारंपरिक और आधुनिकता का मिश्रण करें, जैसे कि बैकलेस या हाई-नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

एंब्रॉइडरी डिटेलिंग

कढ़ाई वाले ब्लाउज़ डिज़ाइन पर ध्यान दें। ये आपके लुक को एक खास टच देंगे

एसीसरीज के साथ मैच

अपने ब्लाउज़ को मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग चोकर या झुमके के साथ पेयर करें। इससे लुक और निखर जाएगा

फिटिंग का ध्यान

ब्लाउज़ की फिटिंग सही होनी चाहिए। टेलर से अपनी माप सही करवाएं ताकि ब्लाउज़ आपके शरीर पर अच्छी तरह बैठे

पर्सनल टच

अपने स्टाइल के अनुसार कुछ यूनिक जोड़ें, जैसे कि पिन, बटन या फन पैटर्न, जिससे आपका ब्लाउज़ खास बने

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×