पुरानी रखी प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पहनें ये स्टाइलिश शर्ट और ब्लाउज, लुक दिखेगा मॉडर्न
आजकल बाजारों में इन गर्ल्स जींस के संग साटन शर्ट काफी पहन रही हैं, ऐसे में आप इन साटन शर्ट को अपनी किसी प्रिंटेड स्कर्ट के संग पेयर कर सकती हैं
श्रेया घोषाल ने हैवी वर्क की मल्टी कलर स्कर्ट के संग लाइट कलर की साटन शर्ट पहनी है, शर्ट की बाजू के आगे वर्क हुआ है और मिडिल में कट भी लगा हुआ है
इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं, साथ ही, हेयर स्टाइल को आप कर्ल के साथ ओपन रखें
आजकल बाजारों में हैवी वर्क ब्लाउज खूब मिल रहे हैं, ऐसे में आप अपनी किसी प्लेन स्कर्ट के संग कोई हैवी वर्क ब्लाउज को स्टाइल करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं
यकीनन इस ड्रेस में आपका लुक पार्टी में सबसे अलग नजर आएगा, साथ ही, यह ईजी टू कैरी ऑउटफिट है, जिसको आप किसी भी फंक्शन में आसानी से कितनी भी देर पहन सकती हैं
इसके साथ आप चोकर नेकपीस और ग्लॉसी मेकअप टच दें, साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें
आप चाहे तो फैब्रिक लेकर श्रेया की तरह कॉटन सिल्क शर्ट स्टाइल ब्लाउज भी बनवा सकती हैं, यह पहनने के बाद काफी गॉर्जियस लुक देते हैं
इसमें आप पार्टी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आएगी, ऐसी ड्रेसेस हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए बेस्ट रहती हैं
इसके साथ बोल्ड मेकअप ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा, साथ में पर्ल झुमके और मैचिंग चोकर आपका लुक कंप्लीट कर देगा