Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूपी में मौसम के बदले तेवर, सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश, मौसम ने बदले मिजाज

05:25 AM May 02, 2025 IST | Shivangi Shandilya

अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश, मौसम ने बदले मिजाज

यूपी में मौसम की तबाही के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कई लोगों की जान ली, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ा है। दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के बीच दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक कमरे पर नीम का विशाल पेड़ गिर गया, जिससे कमरा ढह गया।

देश के कई राज्यों में गुरुवार देर रात से मौसम के मिजाज बदला हुआ है। इस बीच यूपी समेत दिल्ली में भारी बारिश हुई। तेज आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि कई लोगों की मौत का कारण बन गई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं। सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

अधिकारियों को निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्यों पर नजर रखें। आपदा से जनहानि व पशुहानि होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत राशि वितरित की जाए। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। सर्वे कराकर फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। साथ ही जलभराव की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए।

24 घंटे के भीतर सहायता

सीएम योगी ने अधिकारियों को नादेश दिया है कि जनहानि होने पर 24 घंटे के भीतर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाए। यदि किसानों के फसल खराब होती है तो मौके पर जाकर मुआयना किया जाएगा और नुकसान का आकलन किया जाए। इस दौरान सीएम योगी ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर शोक जताया हैं। उन्होंने मृतकों के आत्माओं को शांति के लिए प्राथना भी किया है। पीड़ित परिवारों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। बीते दिन हुई भारी बारिश में यूपी में चार लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में तेज हवाओं के बीच दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक कमरे पर नीम का विशाल पेड़ गिर गया, जिससे कमरा ढह गया। कमरे में मौजूद एक महिला और तीन मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

West Bengal बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Advertisement
Next Article