For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather Forecast: केरल-तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट, यूपी-राजस्थान-दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले 5 दिन बरसेगी आग

04:27 AM May 19, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
weather forecast  केरल तमिलनाडु में बारिश का रेड अलर्ट  यूपी राजस्थान दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले 5 दिन बरसेगी आग

IMD Weather Forecast: मौसम विभाग ने दक्षिण के राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। आईएमडी ने आज के लिए पथानामथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है। वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 19 से 22 मई के बीच केरल में एक या दो स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

देश के कई इलाके में भीषण बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है तो कई राज्यों में गर्मी और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी की गई है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया है। मौसम विभाग ने केरल में तेज बारिश का अनुमान जताते हुए 19 और 20 मई के लिए राज्य के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग देश के कई राज्यों हीटवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में गंभीर हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 18 मई से अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण लू का अनुमान जताया है। साथ ही बताया है कि शनिवार से पूर्वी और मध्य भारत में फिर से लू चल सकती है। मौसम विभाग ने 21 मई के लिए नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया और कहा कि उनमें से कुछ में रेड अलर्ट के समान बारिश होने की आशंका है। IMD ने 18 से 21 मई तक राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली के कुछ इलाकों में भीषण लू की स्थिति का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने 20 और 21 मई को केरल के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं 18 से 21 मई के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों, केरल और माहे में 18 और 19 मई, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 20 और 21 मई को भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर के राज्य असम और मेघालय में 19 और 20 मई को अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज (115.5-204.5 मिलीमीटर) होने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों में भारत के पूर्वी और मध्य राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार में हीटवेव की भविष्यवाणी की गई है। इसके साथ ही विभाग ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों में 21 मई तक लू की स्थिति होने का अनुमान जताया है। वहीं बिहार में 20 मई तक, झारखंड में 19 और 20 मई, उत्तरी मध्‍य प्रदेश में 18 से 21 मई, बंगाल के कुछ इलाकों में 18 से 20 और ओडिशा के कुछ इलाकों में 20 और 21 मई को लू चलने का अनुमान जताया है।

 

आईएमडी के अनुसार 19 से 23 मई के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है। 19 से 21 मई के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में हीट वेव रहेगी। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 मई से दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व के कुछ हिस्‍सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने की उम्‍मीद है।

क्या होता है लू ?
लू की स्थिति तब मानी जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होता है। यदि पारा सामान्य से 6.4 डिग्री से अधिक हो तो भीषण लू की स्थिति घोषित की जाती है।

क्या होता है ये रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट ?
रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब बहुत भारी बारिश (छह सेमी से 20 सेमी) होता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×