For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हल्की से भारी बारिश की संभावना

17 से लेकर 19 जून तक बारिश की संभावना

10:57 AM Jun 17, 2025 IST | IANS

17 से लेकर 19 जून तक बारिश की संभावना

delhi ncr में बदला मौसम का मिजाज  हल्की से भारी बारिश की संभावना

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर लगातार कई दिनों से मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिसमें गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 20 जून से लेकर 22 जून तक भी बारिश और गरज-चमक का यह सिलसिला जारी रहेगा।

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लगातार कई दिनों से मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। कभी तेज धूप और तेज हवा तो कभी बादलों से घिरे आसमान के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। तेज हवा और बादलों के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा, जिसमें गरज-चमक के साथ बूंदे।

आईएमडी के अनुसार, 17 से लेकर 19 जून तक एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान रात और शाम को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 18 और 19 जून को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि शाम और रात के समय 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

गुवाहाटी में भारी बारिश का अलर्ट, प्रसाशन सतर्क

इसके साथ ही बिजली चमकने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 20 जून से लेकर 22 जून तक भी बारिश और गरज-चमक का यह सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि इन तीन दिनों के लिए विभाग ने कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना बनी रहेगी।

20 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि 21 और 22 जून को तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है। लगातार होने वाली बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।

पहले जहां तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा था, वहीं अब यह 34-38 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। इसके चलते उमस में कमी आई है और लोगों को कुछ राहत महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि जिन दिनों अलर्ट जारी किया गया है, उन दिनों अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़ा होने से बचें। साथ ही तेज हवाओं के दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×