Weather Update: दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
#WATCH दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
वीडियो वसंत विहार से है। pic.twitter.com/U3EYA6xERL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
दिल्ली-NCR के इन इलाकों में बारिश के आसार
दिल्ली में देर रात कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। उमस भरी गर्मी से दिल्ली वालों को राहत मिली है। वहीं, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, विवेक विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद), एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है।
27/08/2024: 16:00 IST; Light to moderate rainfall is very likely to occur at few places of Delhi ( Dilshad Garden, Seemapuri, Vivek Vihar, Jafarpur, Nazafgarh, Dwarka, Delhi Cantt, Palam, Safdarjung, Lodi Road, IGI Airport, Vasant Vihar, R K Puram, Defence Colony, (1/2) pic.twitter.com/zpHKx7wOBo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 27, 2024
राजस्थान में बिगड़ा मौसम का मिजाज
राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
गुजरात में बाढ़ जैसे हालात
गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार की सुबह तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।