Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा देशभर का मौसम
Weather Updates: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को भी दिल्ली NCR के कई इलाकों में खूब बारिश हुई। हालांकि, वातावरण में नमी बनी रही। इस वजह से दिल्ली वाले काफी परेशान दिखें। वहीं मौसम विभाग ने गुड न्यूज़ देते हुए बताया है कि आगामी तीन दिनों तक उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार पास है। 9 अगस्त को राखी मनाई जाएगी, ऐसे में यह जानना ज्यादा जरुरी है कि शनिवार को मौसम कैसा रहेगा?
Aaj ka Mausam ka haal

Aaj ka Mausam ka haal: बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आज मंगलवार 5 अगस्त, 2025 से लेकर 7 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है। वहीं, यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। बिहार की बात करें तो यहां पिछले दिनों से कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। IMD ने अनुमान जताया है कि राज्य में आगामी दो दिनों तक भारी से भी भारी बारिश की संभावना है। इनमें शामिल जिले हैं-समस्तीपुर, सीतामढी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया.
कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी
Weather Updates: हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में 9 अगस्त से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिहार और उत्तराखंड में भी बारिश का कहर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी हुए बाढ़ और लैंड स्लाइड का अलर्ट जारी की गई है।
रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम?

Weather Updates: रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को पूरे भारत में मानसून सक्रिय रहेगा। हर क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे, जिससे बारिश या शावर (हल्की से मध्यम) सम्भावित है. उत्तर भारत (दिल्ली/गुरुग्राम) में बादल छाए रहेंगे, दोपहर‑शाम तक बारिश की सम्भावना। तापमान रहेगा 27–31 °C, हालाँकि आस-पास की नमी अधिक रहेगी।
मुम्बई: सुबह से शावर की सम्भावना, दिन में भी वातावरण बादल-छाया और नम रहेगा। तापमान 27–30 °C, जिससे आरामदायक उमस अनुभव होगी।
पूर्व भारत (कोलकता): सुबह‑दोपहर में बारिश और तूफानी बादल देखने को मिलेंगे। तापमान 28–32 °C के बीच; भारी उमस से सतर्क रहें।
दक्षिण भारत (चेन्नई): दिन के मध्य बारिश की स्थिति बनी रहेगी। तापमान 25–34 °C तक रहेगा; उच्च उमस से थोड़ी गर्माहट महसूस हो सकती है।
यह भी पढ़ें :Independence Day 2025: देशभक्ति से भर देंगी यह शायरी, जानें क्या लगाए 15 अगस्त का Status