For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी का निराला विज्ञापन हुआ वायरल, दूल्हे से ज्यादा रील पार्टनर की हुई डिमांड

11:02 AM Oct 29, 2023 IST | Khushboo Sharma
शादी का निराला विज्ञापन हुआ वायरल  दूल्हे से ज्यादा रील पार्टनर की हुई डिमांड

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में आप शादी से जुड़े और भी दिलचस्प वीडियो को देखने का मजा ले सकते है। लेकिन शादी होने से पहले, आपको शादी करने के लिए दूल्हा या दुल्हन ढूंढ़ने होते है। ऐसे में लोग अखबारों या पत्रिकाओं में मैट्रिमोनियल विज्ञापन देते हैं। आजकल उस विज्ञापन की बहुत चर्चा हो रही है जिसमें एक लड़की अपने लिए योग्य वर की तलाश कर रही है। इस विज्ञापन में लड़की को दूल्हा नहीं बल्कि एक रील पार्टनर की जरुरत ज्यादा है।

शादी के लिए अनोखा विज्ञापन

ट्विटर यूज़र @Aaayushiiiiii ने हाल ही में एक अखबार के एक ऐसे विज्ञापन की एक तस्वीर पोस्ट की जो वायरल हो रही है। यह तस्वीर रिया नाम की लड़की द्वारा छपी एक शादी के विज्ञापन को दिखाती है। यह एक वायरल पोस्ट है और यह किस अखबार से आया है या किस लड़की ने इसे पोस्ट किया है, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। इसलिए punjabkesari.com यह दावा नहीं करता कि यह रिपोर्ट बिलकुल सही है।

दूल्हे से ज्यादा रील पार्टनर की डिमांड

Courtesy: ट्विटर यूज़र @Aaayushiiiiii ने इस विज्ञापन को शेयर किया

वायरल पोस्ट में आप लिखा हुआ देख सकते हैं कि, "सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक दूल्हे की तलाश में है।" पोस्ट में लिखा है- मेरा नाम रिया है। एक दूल्हे के साथ-साथ में एक रील पार्टनर की तलाश में हूँ। लड़के को कैमरे के आगे शर्म नहीं आनी चाहिए और मेरे साथ रिलेशनशिप रील्स बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उसे पता होना चाहिए कि ट्रेंडिंग गानों पर रील्स कैसे बनाते है और उसकी जॉइंट फॅमिली नहीं होनी चाहिए। लड़की ने यह भी लिखा कि लड़के को मेरी क्लिप और वीडियो को एडिट करने के लिए प्रीमियर प्रो आना चाहिए। लड़की ने अपना ईमेल पता भी दिया और इसे अमेज़न मिनी टीवी पर आने वाले एक शो का भी ज़िक्र किया है। इसे पढ़ने के बाद शायद आपको ऐसा लगे कि ये विज्ञापन उस शो को प्रमोट करने के लिए बनाया गया है।

पोस्ट हुआ वायरल

इस पोस्ट को ट्विटर पर 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही कई लोगों ने इस पर कमेंट करके अपने रिएक्शन भी दिए है। एक यूज़र ने कहा कि- ऐसा लग रहा है जैसे या तो वो पुराने दौर से है, या फिर इस दौर के लोगों ने अपना दिमाग खो दिया है। एक शख्स का कहना है कि- रिया को लाइफ पार्टनर नहीं, रील पार्टनर चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×