For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Wedding Fashion 2024 : सर्दियों में होने वाली है शादी तो ठंड से बचने के लिए दुल्‍हन अपनाएं ये तरीके

10:15 AM Nov 21, 2024 IST | Priya Mishra
wedding fashion 2024   सर्दियों में होने वाली है शादी तो ठंड से बचने के लिए दुल्‍हन अपनाएं ये तरीके

विंटर सीजन को यदि वेडिंग सीजन के नाम से पुकारा जाए तो ये गलत नहीं होगा। साल के अंत में होने वाली शादियां बेहद रोमांटिक और खूबसूरत होती हैं।

ठंड के मौसम में हैवी मेकअप, ज्‍वेलरी और लजीज व्‍यंजनों का आनंद उठाने में एक अलग ही मजा आता है।

शादी का दिन हर दुल्‍हन के लिए बेहद खास होता है, जिसे परफेक्‍ट बनाने के लिए वह ठंड को भी नजरअंदाज कर देती हैं। कोई भी दुल्‍हन नहीं चाहेगी कि वो वेडिंग ड्रेस के ऊपर स्‍वेटर या जैकेट पहने।

ऐसे में कुछ सिंपल से ब्राइडल हैक्‍स को अपनाकर आप अपने इस खास दिन को यादगार बना सकती हैं। जो यकीनन आपके स्‍टाइलिश लुक को और अधिक फैशनेबल बना सकते हैं।

दुल्‍हन के लिए उसका वेडिंग ड्रेस बेहद खास होता है। इस ड्रेस को परफेक्‍ट बनाने के लिए वह मैचिंग ज्‍वेलरी, बेस्‍ट मटेरियल और आकर्षक वर्क का चुनाव करती हैं। लेकिन कई बार अधिक ठंड की वजह से वेडिंग ड्रेस परेशानी का कारण बन जाती है।

इस कंपकंपाती ठंड में यदि आप अपनी वेडिंग ड्रेस को परफेक्‍ट बनाना चाहती हैं, तो आपको अपने ब्‍लाउज पर ध्‍यान देना होगा। ब्‍लाउज के लिए आप हैवी वर्क वाले मोटे फेब्रिक का चुनाव कर सकती हैं।

वेडिंग ड्रेस में ठंड से बचने के लिए आप ड्रेस के नीचे वॉर्मर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गर्म लेगिंग या शेपवियर का चुनाव किया जा सकता है। ये न केवल आपकी बॉडी को शेप में रखेगा बल्कि ठंड से भी बचाने में मदद करेगा।

वेडिंग ड्रेस में ठंड न लगे साथ ही ड्रेस का लुक भी खराब न हो इसके लिए आप मैचिंग वूलन शॉल का चुनाव कर सकती हैं। शॉल को कैरी करना आसान होता है जिसे आप दुपट्टे के साथ पिनअप कर सकती हैं।

इसके अलावा डबल दुपट्टा भी आपको ठंड से बचा सकता है। एक दुपट्टा सर को कवर करने में मदद करेगा वहीं दूसरे से आप अपनी बांहों को कवर कर सकती हैं।

सर्दियों के मौसम में ऐसे फुटवेयर का चुनाव किया जा सकता है जो आरामदायक और फैशनेबल होने के साथ ठंड से भी बचा सके। वेडिंग ड्रेस के लिए कवर्ड शूज का चुनाव बेस्‍ट होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×