Wedding Looks: समर शादी सीजन के लिए परफेक्ट हैं Wamiqa Gabbi के ये 5 लुक्स

हाल ही में वामिका गब्बी ने कई ऐसे खूबसूरत आउटफिट्स पहने हैं, जो गर्मियों की शादी के लिए सही हैं।

आइए आज हम वामिका गब्बी के 5 ऐसे लुक्स देखते हैं और गर्मी की शादियों के लिए स्टाइलिंग टिप्स सीखते हैं।

यह एक मल्टी कलर लहंगा है, जो ग्रीन, ब्लू और पिंक के शेड से मिलकर बना है। इसका ब्लाउज ग्रीन शेड में है, जिसके फ्रन्ट में एक तितली एक्सेसरी लगी हुई है।

आप ध्यान से देखेंगी तो लहंगे पर तितली वाली डिजाइन बनी हुई है। इस लहंगा का दुपट्टा पिंक कलर में है, जिसका बॉर्डर स्कैलप डिजाइन में है।

वामिका ने पिंक और ग्रीन कलर की इयररिंग्स पहनी है, साथ जि उनके हाथ में तितली वाली रिंग जरूर देखिएगा। पिंक नैचुरल मेकअप किए वामिका इस लहंगे में बहुत प्यारी लग रही हैं।

हल्दी जैसे फंक्शन में पहनने के लिए इससे बेस्ट कोई और चॉइस नहीं हो सकती है। इसका लहंगा ड्रेप्ड स्कर्ट वाले लुक में होने की वजह से डिफरेंट दिख रहा है।

इसकी वेस्ट लाइन पर तीन तितलियां बनी हुई हैं। ब्लाउज प्लेन और सिम्पल होने के साथ ही स्लीवलेस है। इसके प्लेन दुपट्टे पर भी तितलियां लगी हुई हैं।

यह लहंगा ऑफ व्हाइट कलर का है लेकिन इस पर यलो कलर की तितलियां प्रिंटेड हैं। लहंगा और दुपट्टा पर बड़े साइज में तितलियां हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज पर छोटे साइज में।

वामिका ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं, साइड पार्टिंग की है और आंखों में काजल लगाया है। उनका यह लुक शरारती अंदाज में खूब प्यारा है।

वामिका का यह आइवरी शरारा सेट बेहद खूबसूरत है, जिस पर खूबसूरत और शानदार हैंड एम्ब्रॉइडरी के हुई है। इसका शॉर्ट कुर्ता थ्री डी पैटर्न में है, जिस पर सुंदर फूल बने हैं।

इसका शरारा फ़्लोई लुक में है और प्लेन दुपट्टा का बॉर्डर कटआउट वर्क में है। इसके साथ वामिका ने कान में बड़े साइज की चांदबालियां और हाथ में कुंदन बैंगल्स पहने हैं।

वामिका की ये फ्लोरल ड्रेस गर्मियो के लिए बेस्ट आॉप्शन हो सकता है, इसे आप शादी में या किसी पार्टी में स्टाइल कर सकते हैं।

वामिका की ये ड्रेस ऑर्गेन्ज़ा फैबरिक में है जिसे आप भी बालों में ब्रेड बनाकर स्टाइल कर सकते हैं।

Join Channel