Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Wedding ready in style : हर शादी में छा जाना है? तो Nimrit Kaur का ये शरारा सूट ट्राय करें

हर शादी में चमकें Nimrit Kaur के स्टाइलिश शरारा सूट के साथ

07:48 AM May 06, 2025 IST | Tamanna Choudhary

हर शादी में चमकें Nimrit Kaur के स्टाइलिश शरारा सूट के साथ

Advertisement

शादी का मौसम हो और तैयारियों में रौनक न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन सबसे बड़ा सवाल तब आता है जब तय करना होता है कि क्या पहनें।

अगर आप भी इस बार किसी खास शादी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, लेकिन साड़ी या भारी लहंगे से बचना चाहती हैं, तो एक शानदार विकल्प आपके पास है- निमृत कौर अहलूवालिया जैसा शरारा सूट।

भारतीय टीवी और फैशन इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लाखों दिलों पर राज करने वाली निमृत कौर अहलूवालिया का ये शरारा सूट लुक बहुत ही एलिगेंट और ट्रेडिशनल है।

हाल ही में उन्होंने एक खूबसूरत गोल्डन टच वाला शरारा सूट पहना, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अगर आप भी कुछ ऐसा ही पहनेंगी, तो शादी के हर फंक्शन में छा जाएंगी।

इस सूट की खास बात है इसका गोल्डन एंब्रॉयडरी और शिमरी फिनिश, जो इसे बहुत ही रिच और रॉयल लुक देता है।

Office look को लेकर हैं कन्फ्यूज? Chitrangda Singh के इन शानदार looks से लीजिए इंस्पिरेशन!

यह न सिर्फ ग्रेसफुल दिखता है, बल्कि इसे पहनने पर एक अलग ही कॉन्फिडेंस फील होता है। हल्की ज्वेलरी के साथ जब आप इस तरह का आउटफिट कैरी करेंगी, तो लुक और भी निखरकर सामने आएगा।

चाहे हल्दी हो, मेहंदी, संगीत या फिर रिसेप्शन—यह शरारा सूट हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी खूबसूरती यह है कि यह न तो ज्यादा भारी है और न ही सिंपल। यानी आप कंफर्ट और ग्लैमर, दोनों का परफेक्ट बैलेंस पा सकती हैं।

इस सूट के साथ आप बालों को हल्के वेव्स में सेट करें या फिर लो बन बनाएं और न्यूड या लाइट ब्राउन शेड्स का मेकअप लुक इस ड्रेस के साथ कमाल का लगेगा। अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए पंजाबी जूती या मोजड़ी पहने ।

अगर आप सोच रही हैं कि इस बार शादी में क्या पहनें, तो जवाब साफ है—निमृत कौर अहलूवालिया का शरारा सूट। यह न केवल आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देगा, बल्कि आपको बाकी सबसे अलग भी बनाएगा।

तो देर किस बात की? अब अपने वॉर्डरोब में शामिल कीजिए ऐसा एक ग्रेसफुल और गॉर्जियस आउटफिट, और बन जाइए फंक्शन की जान।

Advertisement
Next Article