दिल्ली में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगा वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो गया है जो कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा ।
10:46 AM Jan 08, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू हो गया है जो कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । आइए देखें कि क्या बंद रहेगा और हमेशा की तरह क्या कार्य करेगा। इस दौरान लोग केवल आपात स्थिति में ही बाहर निकल सकते हैं। जैसे कि दुकानें, मॉल और बाजार बंद रहेंगे और केवल आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति होगी।
Advertisement
इन लोगों को छूट दी जाएगी – डीडीएमए
अधिकांश व्यवसाय और दुकानें बंद रहेंगी, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने भी कहा है कि कई लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता – आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं में शामिल सरकारी अधिकारी, जैसे कि काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन विभाग, सार्वजनिक परिवहन आदि, न्यायाधीश और सभी न्यायिक अधिकारी/दिल्ली में सभी अदालतों के अधिकारी/कर्मचारी सदस्य के साथ-साथ वकील/कानूनी परामर्शदाता, वैध पहचान पत्र/सेवा आईडी प्रस्तुत करने पर मामले की सुनवाई से जुड़े न्यायालय प्रशासन द्वारा जारी कार्ड/फोटो प्रवेश पास/अनुमति पत्र के लोगों को छूट दी जाएगी।
जानिए ! किस-किस को है यात्रा करने की अनुमति
इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं और चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता वाले रोगियों, एक परिचारक के साथ, यदि वे डॉक्टर के पर्चे का उत्पादन करते हैं, तो हवाई अड्डों/ रेलवे स्टेशनों/एलएसबीटी से आने वाले / जाने वाले लोगों को वैध टिकट के उत्पादन पर यात्रा करने की अनुमति है।
वैलिड आईडी कार्ड दिखाने पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के मीडियाकर्मियों को आने-जाने की होगी इजाजत
वैध आईडी कार्ड के उत्पादन पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया, वैध प्रवेश पत्र के उत्पादन पर परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र, स्विगी और जोमैटो जैसी खाद्य वितरण सेवाएं, वेडिंग कार्ड की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी के उत्पादन पर शादियों में भाग लेने वाले लोगों को छूट मिलेगा।
विवाह समारोह में केवल 20 लोगों की अनुमति
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एक विवाह समारोह में केवल 20 लोगों की अनुमति है। डीडीएमए के आदेश के अनुसार, कार्यदिवसों के दौरान, डीटीसी बसों और दिल्ली मेट्रो को उनकी पूरी बैठने की क्षमता पर काम करने की अनुमति होगी।
दिल्ली में सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान 15 से 20 मिनट के अंतराल में चलेगी मेट्रो
दिल्ली में शनिवार और रविवार के सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान मेट्रो ट्रेन सेवा का सामान्य से थोड़ देरी के साथ परिचालन होगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। डीएमआरसी ने ट्वीट में कहा, ‘‘ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। इसके मद्देनजर येलो और ब्लू लाइन पर 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी, जबकि अन्य सभी लाइनों पर 20-20 मिनट के अंतराल में मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। ’’
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब दुकानों, मॉल्स, साप्ताहिक बाजारों के लिए नई गाइडलाइंस जारी
दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होते देख शुक्रवार रात से वीकेंड कर्फ्यू भी लागू हो रहा है। अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाजारों में गैर जरूरी सामानों की दुकानों, मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स किस तरह खोला जाएगा, इसे लेकर एक नई गाइडलाइन्स जारी की है।
दरअसल, डीडीएमए ने 28 दिसंबर को अपने निर्देश में कहा था कि गैर आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबद्ध दुकानें, मॉल और साप्ताहिक बाजार सम विषम नियम के मुताबिक खोली जाएं, लेकिन इन नियमों में लापरवाही के चलते अधिकारियों को फिर से कड़ाई से नियमों का पालन कराने के लिए कहा गया है।
डीडीएमए के ताजा निर्देश के अनुसार हर इलाके में डीएम सभी दुकानों पर नंबर अंकित करेंगे ताकि सम-विषम नियम का सख्ती से पालन हो सके। इसके अलावा यह सभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी।
गाइडलाइन्स के मुताबिक, दिल्ली के तीनों नगर निगमों में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार खुलेगा। साथ ही इसमें भी सिर्फ 50 प्रतिशत दुकानदारों को ही दुकान लगाने की अनुमति होगी।
डीडीएमए ने सभी जिलाधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली दुकानों को संख्याबद्ध करने के निर्देश दिये हैं और यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन हो। नए नियमों के तहत बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी।
निर्माण कार्य पहले की तरह ही जारी रहेंगे : जैन
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद, जैन ने कहा कि साप्ताहिक कर्फ्यू से मजदूरों एवं प्रवासी कामगारों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि निर्माण कार्य पहले की तरह सामान्य रूप से चलता रहेगा।
जैन ने शुक्रवार को परकारों से कहा कि दिल्ली में कल कोविड के कुल 15,097 नए मामले सामने आये है। पॉजिटिविटी दर 15.34 फीसदी रही है। कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में एक्टिव केस की सख्या 31,498 हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों ने भी स्पष्ट किया है की कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट माइल्ड और कम घातक है।
दिल्ली में साप्ताहिक कर्फ्यू लगा है, लॉकडाउन नहीं
उन्होंने निर्माण मजदूरों को आश्वस्त करते हुए बताया कि दिल्ली में साप्ताहिक कर्फ्यू लगा है, लॉकडाउन नहीं। इसलिए मजदूरों एवं प्रवासी कामगारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है दिल्ली में केवल साप्ताहिक प्रतिबंध लागू है। कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टनि्संग का पालन करना ही बचाव के सबसे बेहतरीन उपाए है। गंभीर लक्षण होने पर ही अस्पतालों का रुख करें। होम आइसोलेशन में इलाज संभव है। होम आइसोलेशन की अवधि घटा कर सात दिन कर दी है। सात दिन के होम आइसोलेशन खत्म होने के अगर तीन दिन तक बुखार नहीं आता तो टेस्ट करने की कोई आवश्कता नहीं है, आप अपने काम पर वापस लौट सकते हैं।
दिल्ली सरकार ने कोरोना की रोक-थाम के लिए कड़े नियम लागू
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना की रोक-थाम के लिए कड़े नियम लागू किए हैं। जिम, स्कूल कॉलेज और अनावश्क स्थलों को बंद कर रखा गया है। दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा है। निर्माण कार्य पहले की तरह सामान्य रूप से चलता रहेगा। मजदूरों एवं प्रवासी कामगारों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
दिल्ली रात्रि कर्फ्यू : कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 227 प्राथमिकियां दर्ज, 683 चालान जारी
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू रात्रि कर्फ्यू के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर 227 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और 683 चालान काटे गए हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाए गए कर्फ्यू के दौरान भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना) के तहत 227 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं वहीं 683 चालान काटे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 15,097 मामले आए जबकि संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। शहर में संक्रमण की दर 15.34 प्रतिशत दर्ज की गई है।दिल्ली में सप्ताहांत का कर्फ्यू शुक्रवार से प्रभावी होगा।
दिल्ली के अस्पतालों में कुल 1091 मरीज भर्ती , जिसमें से 869 दिल्ली के मरीज
उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कुल 1091 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 869 दिल्ली के मरीज है। कोरोना की पहली लहर से तुलना करें तो इस बार अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या छह गुना तक कम हुई है। दिल्ली में कोविड की यह पांचवी लहर है और इसका पीक कुछ ही हफ्तों या दिनों में आ सकता है। दिल्ली में कुछ स्वास्थ कर्मियों, डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ के पॉजिटिव होने के मामले भी सामने आये हैं। हालांकि यह संख्या बहुत कम है। उन सभी का इलाज चल रहा है और उम्मीद है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो कर वापस लौटेंगे। स्वास्थ विभाग की ओर से गंभीर से गंभीर परस्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधनों, चिकित्सा केन्द्रों और अस्पतालों को तैयार रखा गया है। हम सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि गंभीर लक्षण होने पर ही अस्पताल जाएं। मामूली लक्षण नजर आने पर न घबराएं। गंभीर लक्षण महसूस होने पर ही अस्पताल जाएं। होम आइसोलेशन में इलाज संभव है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कोरोना से जुड़ नियमों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टनि्संग का पालन करने का निवेदन किया और कहा कि केवल सावधानी ही इसका बचाव है। अनावश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर न निकलें।
Advertisement