यूपी में नही लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, जारी रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
देश में बढ़ते कोरोना के कहर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये आगामी छह जनवरी से नये नियम लागू करने का फैसला किया है। ताकि प्रदेश को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके।
देश में बढ़ते कोरोना के कहर
को लेकर उत्तर
प्रदेश सरकार ने भी स्थिति को नियंत्रण में करने
के लिये आगामी छह जनवरी से नये नियम लागू करने का फैसला किया है। ताकि
प्रदेश को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सके।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के कारण सप्ताहांत में बाजारों
को बंद नहीं करने का भी फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति की
मंगलवार शाम को हुयी अहम बैठक में यह फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर
से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना संक्रमण की प्रदेश में स्थिति की
समीक्षा के आधार पर रात्रिकालीन कर्फ्यू को जारी रखने का फैसला किया गया है।
हालांकि कोरोना और इसके नये वेरियेंट ओमीक्रॉन के मामलों को देखते हुये स्थिति को
नियंत्रण में बनाये रखने के लिये कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित नये नियमों को आगामी
छह जनवरी से लागू किया जायेगा।
इस बीच सरकार ने फिलहाल प्रदेश में सप्ताहांत
बंदी नहीं करने का निर्णय भी किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न महानगरों
में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखते हुये मुख्यमंत्री ने स्थिति की
समीक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार समिति की अहम बैठक आहूत की थी।
मंगलवार को राज्य में कोरोना के 992 नये मामले सामने आये हैं। इनमें सबसे ज्यादा 174 गाजियाबाद में, 165 गौतम
बुद्ध नगर, राजधानी
लखनऊ में 150 और
मेरठ में 102 मरीज
शामिल हैं।
आपको बता दे कि ओमीक्रोन
वेरिएंट लगातार राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में लोगों के बीच अपनी
पकड़ बना रहा हैं। फिलहाल देश में 3 हजार से
अधिक केस से ऊपर पहुंच गए हैं। जो बेहद चिंताजनक हैं।