W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सनकी युवक ने घर में घुसकर डाला दो लोगो पर तेजाब, हालत गंभीर

NULL

01:37 PM Jul 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

सनकी युवक ने घर में घुसकर डाला दो लोगो पर तेजाब  हालत गंभीर
Advertisement

लुधियाना  : अपनी सनक को पूरा करने के लिए आदमी किसी भी बड़े अपराध को करने से नही चूकता चाहे अंजाम कुछ भी क्यों न हो। ऐसा ही एक मामला महानगर में देखने को मिला जब एक सनकी युवक ने शराब के नशे में अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती को रास्ते में रोक गाली गलौच किया। जब उस युवती ने उसका विरोध किया तो उसने उसके घर में जबरदस्ती घुस उसके पति और रिश्तेदारी में लगते उसके भतीजे पर तेज़ाब से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया।

घायलों को डायल 108 की मदद से सिविल अस्पताल में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया। घायल ग्यास पूरा में पड़ती न्यू सम्राट कॉलोनी की गली नम्बर एक में रहने वाला महिन्दर प्रशाद (40) है और उसका भतीजा जो सम्राट कॉलोनी की गली नम्बर तीन का रहने वाला सनी है। जो ऑटो चालक है।

घटना मंगलवार देर रात करीब दो बजे की है जिसकी जानकारी देती महिंदर की पत्नी किरण देवी ने बताया कि वो किसी फैक्ट्री में लेबर का काम करती है। उसने अपने घर के पास बने बेहड़े में रहने वाले रवि नाम के एक शख्स पर आरोप लगाते हुए बताया की मंगलवार शाम को जब वो काम से वापिस आ रही थी तो रवि ने शराब के नशे में उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। जब मैंने उसका विरोध किया तो वो बाद में घर आने की धमकी दे कर चला गया।

किरण ने बताया कि रवि नशे में था इसलिए उसने उसकी धमकी को नज़र अंदाज कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही रवि उसके घर के बाहर आ कर हुल्लड़बाज़ी करने लगा और वहीँ देहलीज पर लेट गया। किरण ने बताया कि उसने घटना की जानकारी अपने पति को दी जो काम पर गया हुआ था और साथ ही इस घटना की जानकारी इलाके में ही दो गली छोड़ रह रहे अपने भतीजे सनी को दी।

जिन्होंने मौके आ कर नशे की हालत में पड़े रवि को उठा कर उसके घर पर छोड़ दिया ताकि उससे सुबह बात कर सके। किरण ने बताया की ये सारा घटनाक्रम रात बारह बजे तक चला। उसके बार किरण ने बताया कि मैं खाना बनाने लगी तो डेढ दो घंटे बाद रवि फिर उसके घर में घुस आया और आपस में बातें कर रहे महिंदर और सनी पर कुछ डाल दिया जिसके बाद वो दोनों चिल्लाने लगे। लेकिन रवि मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुन जब आसपास के लोग इकठ्ठा हुए तो उन्होंने दर्द से कराहते हुए महिंदर और सनी को डायल 108 की मदद से सिविल अस्पताल पहुँचाया। घटना की जानकारी शेरपुर पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों जख्मियों के बयान ले लिए है। किरण ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है घटना हुए दो दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कारवाई नही की है।

– बलराज खन्ना

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×