झारखंड CM के भाई का अजीबोगरीब बयान, बोले-अंडरगारमेंट्स खरीदने गया था दिल्ली
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और दुमका से विधायक बसंत सोरेन ने मीडिया के सामने बेहद बेतुका बयान दिया है।
जब दुमका के आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहाँ के विधायक मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी के प्यारे भाई बसंत सोरेन जी उन परिवारों से मिलने की बजाए अंडर गारमेंट्स खरीदने दिल्ली में मशगूल थे।@BJP4Jharkhand @blsanthosh @DilipSaikia4Bjp @yourBabulal @Sunil_Deodhar pic.twitter.com/3u9BN88s1Y
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) September 7, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बसंत सोरेन को 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना था। असल में जिस खनन लीज मामले में हेमंत सोरेन फंसे थे, उसी मामले में उनके भाई से भी पूछताछ होनी थी। उन्हें 29 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट आना था। अब जब इसी से जुड़ा सवाल उनसे पत्रकारों ने पूछा तो ये अंडर गारमेंट्स वाला अजीबोगरीब जवाब दे गए।