Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आत्मा चौधरी का हिन्दू मूल धर्म में वापिस आने पर किया स्वागत

NULL

01:37 PM Sep 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

 

लुधियाना : श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा मुख्य प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में गांधी नगर शिवपुरी स्थित मुख्य कार्यालय में संगठन के समूह मैंबरों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि श्री हिन्दू न्याय पीठ सनातन धर्म के हितों के रक्षा के साथ साथ जमीनी स्तर पर उसके प्रचार व् जागरूकता के लिए निरन्तन प्रयत्नशील कार्य कर रहा है और अपने धर्म पथ से भटके लोगों को अपने मूल धर्म में वापिस आने पर उनका स्वागत कर रहा है इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आत्मा चौधरी के हिन्दू सनातन धर्म में पुन: वापिसी पर मुख्य कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण डंग ने डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा की निंदा की और कैप्टन सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मौजूदा हालातों में अपनी दूरदर्शी सोच का परिचय देते हुए पंजाब में अमन शान्ति को कायम रखा और पंजाब की शान्ति को बरकरार रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये।

उन्होंने डेरा समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि उनका हिन्दू मूल धर्म में पुन: वापिसी पर स्वागत है और उनसे विन्रम विनती करते है कि त्रिलोकी नाथ भगवान भोले नाथ के चरणों में नतमस्तक होकर महान सनातन धर्म की परम्पराओं के साथ जुडे क्योंकि धर्म ने हमेशा हर किसी को आत्म साथ किया है और उनका वापिसी पर श्री हिन्दू न्याय पीठ भव्य स्वागत करेगी।झूठे पाखंडी बने बाबाओ पर उन्होंने कहा कि यह सभी बाबा स्वय घोषित किये हुए बाबा है

जबकि असलियत में यह परम्पराओं के साथ जुडे हुए संत नहीं है और ऐसे बन बैठे बाबाओं पर सरकार द्वारा उचित कार्रवाई होनी चाहिए तांकि देश पुन: विवादों की आग में न जले। इस अवसर पर मुख्य सलाहकार इन्दर मेहरा,विधानपरिषद सदस्य भूपिंदर बंगा,विधानपरिषद सदस्य राजेश कुमार, पंजाब युवा अध्यक्ष सुमित जयसवाल,जिला अध्यक्ष योगेश धीमान,अमन खन्ना व् अन्य उपस्थित हुए।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article