राम रहीम को मिली सजा का स्वागत : जौड़ा
NULL
चण्डीगढ़: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर.एस. जौड़ा ने एक बयान में डेरा सच्चा सौदा के मुखी बाबा राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा दी गई कड़ी सजा का स्वागत करते हुए कहा है कि इस कथित बाबा का जो किरदार और घिनोना चेहरा उभर कर सामने आया है, वह देश की उन सभी राजनैतिक पार्टियों, सरकारों और समाज के ठेकेदारों के लिए एक गम्भीर चुनौती है, जो इन कथित डेरों को अपने वोट बैंक के रूप में संरक्षण दे पालते चले आ रहे हैं।
स. जौड़ा ने कहा कि उन्हें इस बात को स्वीकार करना ही होगा कि धर्म के नाम पर देश भर में स्थापित डेरों में से अधिकांश एक ओर तो लोगों की अंधी धार्मिक भावना का लाभ उठा, उन्हें गुमराह कर उनका धार्मिक शोषण करते चले आ रहे हैं और साथ ही उन्हें एक ऐसे वोट-बैंक के रूप में पाल रहे हैं, जिनके सहारे वे देश की राजनैतिक पार्टियों और सरकारों का संरक्षण प्राप्त कर मुकाबले की हकूमत चलाने में सफल होते हैं। अपितु इन डेरों को अय्याशी के अडडे बना, वे देश और समाज के लिए एक खतरनाक नासूर के रूप में भी पनप रहे हैं।