Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपने दौर की जानी-मानी दिग्गज Film Actress Tanuja की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

12:37 AM Dec 18, 2023 IST | Shera Rajput

अपने दौर की जानी-मानी फ़िल्म‌ अभि‌नेत्री तनुजा‌ की तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इस चलते काजोल की मां और अजय देवगन की सासु मां हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
तनुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
बता दे कि अभि‌नेत्री तनुजा‌ एक्ट्रेस काजोल की मां है। तनुजा इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। उन्हें रविवार को जुहू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। तनुजा को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में दाखिल कराये जाने की बात सूत्रों के हवाले से आई है, फिलहाल इस पर अधिक जानकारी सामने नहीं है।
वही ,इस खबर के बाद एक्ट्रेस के फैंस ने उनके जल्द बेहतर होने की दुआ की।
जानिए ! कौन हैं तनुजा?
फिल्ममेकर कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी तनुजा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में बड़े पैमाने पर काम किया है। अभि‌नेत्री तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी के साथ विवाह किया। अभि‌नेत्री तनुजा की दो बेटियां हैं, एक काजोल और दूसरी तनीषा मुखर्जी।
आपको बता दे कि दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। काजोल का करियर बेहद सफल रहा है। वहीं तनीषा को इतनी सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन आजकल तनीषा रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में नजर आ रही हैं।
तनुजा का करियर
काजोल की मां अभि‌नेत्री तनुजा‌ का करियर काफी सुनहरा रहा है। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। जब एक्ट्रेस की बड़ी बहन नूतन बनी थीं और वो फिल्म थी 'हमारी बेटी' (1950)। फिर वह बतौर एक्ट्रेस 'हमारी याद आएगी' में दिखीं। बस इसके बाद उनका करियर चलता गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article