West Bengal Accident : पीएम मोदी ने हादसे को लेकर जताया दुख , हर मृतक के परिजन के लिए 2 लाख रुपये का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुए एक हादसे को लेकर दुख जताया और हर मृतक के परिजन के लिए दो लाख रुपये का ऐलान किया।
11:13 PM Aug 09, 2022 IST | Shera Rajput
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुए एक हादसे को लेकर दुख जताया और हर मृतक के परिजन के लिए दो लाख रुपये का ऐलान किया।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंगाल के बीरभूम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर मंगलवार दोपहर एक ऑटोरिक्शा और राज्य परिवहन निगम की बस की टक्कर में आठ महिला खेतिहर मजदूरों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
यह घटना रामपुरहाट के पास मल्लारपुर में उस समय हुई जब लोगों से भरा ऑटो रिक्शा और दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक दुखद हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। घायलों के लिए प्रार्थना।’’
Advertisement
मोदी ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
Advertisement