पश्चिम बंगाल : उत्तर 24 परगना में कचरे के ढेर में ब्लास्ट, नाबालिग लड़के की मौत
कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा पुलिस थाने के पीछे आजमतला में कचरे के ढेर में विस्फोट हो गया। घटना में 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गई।
03:43 PM May 14, 2022 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को सुबह कचरे के ढेर में विस्फोट हो गया। ब्लास्ट में 17 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौत हो गई। घटना कोलकाता से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित रहरा पुलिस थाने के पीछे आजमतला में हुई। घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि एक बक्से में रखा बम उस समय फट गया जब शेख सलीम से इसे अपने पिता से लिया और एक खंभे की ओर फेंक दिया। शेख को कचरा उठाते वक्त बक्सा मिला था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शेख को पहले बराकपुर बीएन बोस सब-डिवीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर सागर दत्त हॉस्पिटल ले जाया गया जहां यह बताया गया कि अस्पताल लाने से पहले उसकी मौत हो गयी।’’
कर्नाटक : तेजाब हमलावर गिरफ्तार, भागने के दौरान पुलिस ने पैर में मारी गोली
घटना से स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा होने के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि बम वहां किसने रखा था।
Advertisement