W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

West Bengal: ईडी का फिर ताबतोड़ एक्शन! कई ठिकानों पर की छापेमारी, इतने करोड़ रूपये हुए बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न घोटालों के धन से संबंधित जांच मामले में शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास कई ठिकनों पर नए सिरे से छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

05:49 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न घोटालों के धन से संबंधित जांच मामले में शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास कई ठिकनों पर नए सिरे से छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

west bengal  ईडी का फिर ताबतोड़ एक्शन  कई ठिकानों पर की छापेमारी  इतने करोड़ रूपये हुए बरामद
Advertisement
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न घोटालों के धन से संबंधित जांच मामले में शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास कई ठिकनों पर नए सिरे से छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
ED ने पांच परिसरों में की छापेमारी 
ईडी अधिकारियों ने साल्ट लेक में सीजीओ परिसर से अलग-अलग समूहों में छापा मारा और दक्षिण कोलकाता में पार्क स्ट्रीट मोमिनपुर तथा गार्डन रीच सहित कम से कम पांच परिसरों में छापेमारी की है।अभी तक हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तलाश अभियान किस विशेष मामले को लेकर चलाया जा रहा था।सूत्रों ने कहा कि ईडी की टीमों, जिसमें महिला अधिकारी और बैंक कर्मचारी शामिल हैं, को केंद्रीय सशस्त्र बलों ने सहायता प्रदान की है। जिन्होंने परिसर के चारों ओर एक सुरक्षा को घेरा बनाया है।
ED raid in kolkata: कोलकाता में ईडी ने चीनी लोन ऐप धोखाधड़ी मामले को लेकर  की बड़ी कार्यवाही, इतने करोड़ रुपए हुए बरामद - Desh ki Aawaz
Advertisement
ईडी की टीम ने किया तलाश अभियान जारी 
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि ईडी ने पार्क स्ट्रीट इलाके में एक वकील के परिसर में छापेमारी शुरू की। अधिवक्ता से पूछताछ भी की गई। इसी के साथ गार्डन रीच में ईडी ने एक ट्रांसपोर्टर के आवास और कार्यालय की तलाशी ली जिसकी पहचान निशा खान के रूप में हुई। ईडी के अधिकारियों को किद्दरपुर इलाके के मोमिनपुर में बिंदुवासिनी स्ट्रीट पर भी देखा गया, जहां तलाश अभियान चलाया जा रहा था। ईडी की एक अन्य टीम ने एक फ्लैट की तलाशी शुरू की जो कथित तौर पर प्रसन्ना कुमार रॉय का है। रॉय अभी स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में गिरफ्तार है।रिपोर्ट के मुताबिक तलाश अभियान अभी भी जारी है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×