देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल को मंगलवार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गयी जिसका परिचालन राज्य के उत्तरी हिस्से के न्यू जलपाईगुड़ी और बिहार के पटना के बीच होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच इस ट्रेन का उद्घाटन किया।
Highlights
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के बाद फूलों से सजी यह ट्रेन जलपाईगुड़ी से पटना के लिए चल पड़ी। यह ट्रेन उन 10 वंद भारत एक्सप्रेस ट्रेन में से एक है जिनका प्रधानमंत्री ने आज अहमदाबाद से उद्घाटन किया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ‘सेमी हाई-स्पीड’ वाली इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के साथ ही पश्चिम बंगाल से अब छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा।
एनएफआर अधिकारी ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी -पटना-न्यूजलपाईगुड़ी मार्ग पर इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा 14 मार्च को दोनों तरफ से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह सवा पांच बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में यह ट्रेन पटना से दिन में एक बजे चलेगी और उसी दिन रात आठ बजे न्यूजलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन किशनगंज और कटिहार से गुजरेगी तथा सप्ताह के छह दिन दोनों ओर से चलेगी। यह ट्रेन 471 किलोमीटर की दूरी करीब सात घंटे में तय करेगी।इस ट्रेन में आठ डिब्बे होंगे और 530 यात्रियों की बैठने की सुविधा होगी। पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल और झारखंड के हटिया के बीच भी एक नयी ट्रेन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।