रोहिंग्या का 'गेट-वे' बन गया है पश्चिम बंगाल: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने बुधवार को घुसपैठियों को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का गेटवे बन गया है। वहां नकली आधार कार्ड बनते हैं और फिर वे लोग बिहार में प्रवेश करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका खामियाजा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी भुगतना पड़ेगा। बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर वहां हिंदुओं को तबाह किया जा रहा है। पटना में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शामिल होने को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी और तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जानबूझकर स्टालिन और रेवंत रेड्डी को बिहार बुलाया है।
भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, बिहार को गाली देने वाले रेवंत रेड्डी, बिहार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले स्टालिन, हिंदुओं को गाली देने वाला उनका बेटा। बिहार के लोगों के सामने यह प्रश्न रखना चाहता हूं कि आप राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से पूछिए कि क्या वे बिहार को चिढ़ाने के लिए इन लोगों को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं? केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि क्या लालू यादव या राहुल गांधी का आधार कम हो गया या हिंदुओं को गाली देने के लिए उन्होंने स्टालिन और रेवंत रेड्डी को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बिहार के लोगों से माफी मांगनी पड़ेगी या इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
वोट चोरी को लेकर सियासत
राहुल गांधी के एक बिल लाकर चुनाव आयोग को बचाने के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि ये झूठ की खेती करते हैं। इनके पास कुछ नहीं है। ये दूसरों के आंकड़े पेश कर रहे हैं। इनका मकसद सिर्फ हंगामा करना है। राहुल गांधी ने ऐसे कितने वोटरों का नाम बताया, जिनका नाम वोटर लिस्ट से हटा है? उन्होंने आगे कहा कि ये लोग चाहते थे कि बिहार में गृहयुद्ध जैसी स्थिति बन जाए, लेकिन न ऐसा हुआ है और न होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनेगी तो 1971 से जो भी बांग्लादेशी यहां हैं, उन्हें निकालने का काम करेंगे।