Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पश्चिम बंगाल: बारासात के पास पेंट फैक्टरियों में भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

उत्तर 24 परगना जिले के बामुनमोरा क्षेत्र में शनिवार शाम पेंट फैक्टरियों में भीषण आग..

06:04 AM Jun 22, 2025 IST | Shera Rajput

उत्तर 24 परगना जिले के बामुनमोरा क्षेत्र में शनिवार शाम पेंट फैक्टरियों में भीषण आग..

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बामुनमोरा क्षेत्र में शनिवार शाम पेंट फैक्टरियों में भीषण आग लगी। आग तेजी से ज्वलनशील रसायनों की वजह से फैली। दमकल की 20 गाड़ियां और पुलिसकर्मी तैनात हैं। इलाके को खाली करा दिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ। सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने राहत कार्यों का जायजा लिया।

शनिवार शाम लगी आग, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के निकट स्थित बामुनमोरा क्षेत्र में शनिवार शाम को पेंट फैक्टरियों और उनके गोदामों में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

तेजी से फैली आग, ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी बनी कारण

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग शाम करीब साढ़े सात बजे लगी और फैक्टरियों में मौजूद अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों की वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई।

दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर, पुलिस भी तैनात

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम 20 गाड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

इलाका खाली कराया गया, जांच जारी

अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक रणवीर कुमार ने जानकारी दी कि दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं और एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा दिया गया है।

सांसद काकोली घोष दस्तीदार मौके पर

घटनास्थल पर बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार भी पहुंचीं और राहत व बचाव कार्यों का स्थिति का जायजा लिया।

आग लगने के कारणों का पता नहीं

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और जांच की प्रक्रिया जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article