पश्चिम बंगाल : जेल में बंद TMC नेता पार्थ चटर्जी को विस की समिति की बैठक के लिए 'निमंत्रण ' भेजा जाएगा
पश्चिम बंगाल विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के जेल में बंद विधायक पार्थ चटर्जी को अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आगामी सत्र की कार्यवाही पर चर्चा
11:04 AM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा तृणमूल कांग्रेस के जेल में बंद विधायक पार्थ चटर्जी को अगले सप्ताह से शुरू हो रहे आगामी सत्र की कार्यवाही पर चर्चा करने के वास्ते 12 सितंबर को सलाहकार समिति की बैठक के लिए जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को ‘‘निमंत्रण’’ भेजेगी।विधानसभा का विस्तारित मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा और इसके 22 सितंबर तक चलने की संभावना है।
Advertisement
विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य हैं
विधानसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर की बैठक में कार्य मंत्रणा समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का अनुरोध करने वाला पत्र शीघ्र ही भेजा जाएंगा।विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ पार्थ चटर्जी अब भी विधायक हैं और विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य भी हैं। नियमों के अनुसार एक पत्र उनके आवास पर भी भेजा जाएगा।’’

Advertisement
पार्थ को कई समितियों से हटाया गया था
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कथित अवैध नियुक्तियों की जांच के सिलसिले में उन्हें 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। 28 जुलाई को उनसे मंत्री पद छीन लिया गया था और पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया था।पार्थ को पिछले महीने विधानसभा की कई समितियों से हटा दिया गया था, हालांकि वह अब भी कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य हैं।
Advertisement