West Bengal: जिहादी बाज नहीं आ रहे! प्राइवेट वीडियो लीक करने की दी धमकी तो तंग आकर हिंदू लड़की ने उठाया बड़ा कदम
West Bengal: पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के शासन में हर दिन कई आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी से लव जिहाद का एक मामला सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 9 जुलाई को बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने बताया कि एक हिंदू लड़की को आशिक इस्लाम नाम के मुस्लिम युवक ने पहले तो हिंदू लड़की से दोस्ती की फिर उससे नजदीकियां बढ़ाई और किसी तरह उसे अपने प्रेम-जाल में फंसाया।
बीजेपी ने एक्स पर दी जानकारी
West Bengal is fast becoming a hub of Love Jihad, with disturbing cases emerging one after another.
In Haldibari, a young Hindu college student became the victim of a trap set by Ashik Islam, posing as a fake Hindu identity. When she discovered the truth, she wanted to walk… pic.twitter.com/4H3vvcHC9E
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) July 9, 2025
बता दें कि बीजेपी ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए इस घटना की जानकारी दी। जिसमें बताया कि पीड़िता युवा कॉलेज छात्र थी। पार्टी ने बताया कि जब लड़की को सच मालूम पड़ा तो वह इस रिश्ते से अलग होना चाही। (West Bengal) लेकिन मुस्लिम युवक ने उसकी प्राइवेट फोटो और वीडियो लीक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर परेशान करने लगा।
पीड़िता ने की आत्महत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू पीड़िता ने 22 जून 2025 को आत्महत्या करने की कोशिश की। (West Bengal) उसने 30 जून 2025 को अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस बीच आरोपी इस्लाम बंगाल से केरल फरार हो गया था, लेकिन मामला दर्ज होने पर वेस्ट बंगाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म
25 जून को कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। इसमें तीन आरोपी शामिल थे, तीनों उसी कॉलेज के छात्र थे। आरोपियों में से एक कॉलेज का पूर्व छात्र है। (West Bengal) इस सामूहिक बलात्कार मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कुछ समय पहले पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड (55 वर्षीय पिनाकी बनर्जी) को गिरफ्तार किया था।
बंगाल सरकार ने सौंपी रिपोर्ट
अब इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉ कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामले की जांच रिपोर्ट कलकत्ता उच्च न्यायालय को सौंप दी है। (West Bengal) इससे पहले, 3 जुलाई को, न्यायालय ने राज्य सरकार को हलफनामे के रूप में जांच की प्रगति की जानकारी देने और केस डायरी भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
ALSO READ:बिहार वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा फैसला, Supreme Court ने कहा रिवीजन जारी रहेगा