West Bengal News: बंगाल के 6 पर्यटकों की मौत पर दुख व्यक्त करती हुई बोलीं ममता बनर्जी
ओडिशा के गंजाम जिले में पश्चिम बंगाल के छह पर्यटकों की सड़क दुर्घटना में मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दुख व्यक्त किया।
बनर्जी ने यह भी कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन मामलों के प्रधान सचिव एवं उदयनारायणपुर के विधायक के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय दल घायलों को राज्य वापस लाने में मदद के लिए ओडिशा जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के हमारे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग आघात से जूझ रहे हैं। हादसा ओडिशा के गंजाम जिले में आज तड़के तब हुआ जब वे किराए की एक बस में विजाग जा रहे थे।’’ गंजाम जिले के भंजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाप्रसाद गांव के पास कलिंग घाट क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक पर्यटक बस के पलट जाने से चार महिलाओं समेत बंगाल के कम से कम छह पर्यटकों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।