Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पश्चिम बंगाल : फिज़िकल उपस्थिति के आदेश के बाद CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश हुए पार्थ चटर्जी

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए अलीपुर लाया गया।

12:11 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए अलीपुर लाया गया।

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी के लिए अलीपुर लाया गया। कोर्ट ने चटर्जी की वर्चुअल उपस्थिति के लिए कोलकाता में एक सुधार गृह द्वारा आवेदन को खारिज कर दिया। जिसके बाद उन्हें आज फिज़िकल तौर पर पेश होने का आदेश दिया गया। 
Advertisement
पार्थ चटर्जी ( Partha Chatterjee) की जेल में वर्चुवली सुनवाई के दौरान हुई परेशानी को देखते हुए कोर्ट ने सोमवार की सुबह पार्थ को फिजिकली तौर पर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि शुक्रवार को पार्थ चटर्जी को अदालत में पेश होना था लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे।
ऐसे में कोर्ट ने आदेश दिया है कि सोमवार को पार्थ को सशरीर कोर्ट में पेश होना होगा। शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने पहले चार्जशीट दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार, अलीपुर की CBI स्पेशल कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को व्यक्तिगत रूप से पेश करने का आदेश था, लेकिन प्रेसीडेंसी जेल अधिकारियों द्वारा पार्थ चटर्जी को वर्चुअल सुनवाई में पेश करने का अनुरोध किया गया था और आवेदन पत्र शुक्रवार सुबह दिया गया। 

Drugs Case: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, NCB ने ड्रग्स मामले में दाखिल किया आरोपपत्र

इस सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल हियरिंग लिंक काम नहीं कर रहा था। इस वजह से पार्थ चटर्जी वर्चुअल हियरिंग में पेश नहीं हो सके। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 31 अक्तूबर यानि की सोमवार को फिजिकल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।
Advertisement
Next Article