देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
इंडिया गठबंधन को जहा एक के बाद एक झटका लग रहा था वहा अब इसे लगातार राहत मिल रही है। पहले समाजवादी पार्टी के साथ साथ सीटों का समझौता फिर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से साथ सीट बटवारें को लेकर सहमत हो जाना ये इस गठबंधन के लिए बड़ी राहत की बात है। वही कांग्रेस के लिए राहत के लिए बात इस बार पश्चिम बंगाल से आ रही है।
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट शेयरिंग के चल रही कसमशकस अब खत्म होती नज़र आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएमसी और कांग्रेस में सीटों को लेकर सहमति बन रही है। सूत्रों की माने तो टीएमसी कांग्रेस के लिए दार्जिलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया लोकसभा सीटों देने को तैयार है।
वही इस राज्य से अलग मेघलाय और असम का भी रास्ता बनता नज़र आ रहा है। मेघालय में कांग्रेस टीएमसी को तूरा सीट देने को राजी है। असम में कांग्रेस टीएमसी को एक सीट दे रही है।
इससे पहले दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर काफी संघर्ष देखने को मिला जिसके पीछे की वजह थी टीएमसी का कांग्रेस को दो सीटें देना। एक बात को तो बात यहा तक आ गई थी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने तक की घोषणा कर दी थी।