Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पश्चिम बंगाल: हुगली में नवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी पुलिस बल तैनात

02:38 AM Sep 26, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस ने इस वर्ष उत्सव को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। पुलिस अधीक्षक कमनासिस सेन ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 4,500 पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की है। जिला पुलिस कंट्रोल रूम से 960 कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पूजा समितियों द्वारा लगाए गए 10,630 कैमरों का रिकॉर्ड भी पुलिस के पास उपलब्ध रहेगा, ताकि हर क्षेत्र में निगरानी सुनिश्चित हो। यह कदम भीड़ प्रबंधन और अपराध रोकथाम में सहायक होगा।

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई स्थानों पर बदलाव किए गए हैं। अरामबाग के रामकृष्ण सेतु पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक से संबंधित जानकारी और नोटिफिकेशन नियमित रूप से हुगली ग्रामीण पुलिस के फेसबुक पेज पर साझा किए जा रहे हैं। भक्तों की सुविधा के लिए इस बार एक अनूठी पहल की गई है। पुलिस ने क्यूआर कोड जारी किए हैं, जिन्हें स्कैन करके लोग यह जान सकेंगे कि किस पंडाल में पूजा हो रही है और वहां पहुंचने का मार्ग क्या है। यह सुविधा भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सहूलियत के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए जिले में 70 पुलिस असिस्टेंट बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां लोग किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, श्रावणी मेला की तर्ज पर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष परिक्रमा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। सुरक्षा व्यवस्था में 300 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी, 500 से अधिक कांस्टेबल और 4,500 से अधिक ट्रैफिक वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं। ये सुरक्षा कर्मी 24 घंटे सक्रिय रहकर उत्सव के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखेंगे। पुलिस अधीक्षक कमनासिस सेन ने विश्वास जताया कि इस बार की दुर्गा पूजा पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होगी। उन्होंने लोगों से सहयोग और जिम्मेदारी के साथ उत्सव मनाने की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Next Article